scriptSeema Haider Ex Husband: पाकिस्तान कोई हलवा नहीं है…ऑपरेशन सिंदूर पर भड़का सीमा हैदर का पति | Seema Haider Ex husband Pakistani Ghulam Haider got angry on Operation Sindoor | Patrika News
नई दिल्ली

Seema Haider Ex Husband: पाकिस्तान कोई हलवा नहीं है…ऑपरेशन सिंदूर पर भड़का सीमा हैदर का पति

Seema Haider Ex Husband: भारतीय सेना के पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चलाने के बाद पाकिस्तानी सीमा हैदर का पूर्व पति गुलाम हैदर भड़क उठा है। उसने कहा कि पाकिस्तान कोई हलवा नहीं है। जो इसे खा लेंगे। जितनी ताकत भारत के पास है, उतनी ही पाकिस्तान के पास भी है।

नई दिल्लीMay 08, 2025 / 11:49 am

Vishnu Bajpai

Seema Haider Ex Husband: पाकिस्तान कोई हलवा नहीं है...ऑपरेशन सिंदूर पर भड़का सीमा हैदर का पति

Seema Haider Ex Husband: पाकिस्तान कोई हलवा नहीं है…ऑपरेशन सिंदूर पर भड़का सीमा हैदर का पति

Seema Haider Ex Husband: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में खलबली मची है। इसी बीच नोएडा के रबूपुरा में प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही पाकिस्तानी सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने ऑपरेशन सिंदूर को नापाक बताया है। इसके साथ ही वह न सिर्फ अपने बच्चों की पाकिस्तान वापसी की मांग कर रहा है, बल्कि भारत के खिलाफ झूठा प्रचार भी फैलाने में जुटा है। गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी भारतीय कार्रवाईयों को लेकर कई भ्रामक दावे किए हैं। उसने आरोप लगाया कि भारतीय सेना ने मस्जिदों, अस्पतालों और मासूम बच्चों को निशाना बनाकर हमले किए हैं। गुलाम हैदर का कहना है कि ऐसे हमले कायरता हैं और अगर लड़ाई लड़नी ही है तो सामने से सीमा पर होनी चाहिए।

संबंधित खबरें

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिया विवादित बयान

गुलाम का यह बयान ऐसे समय में आया है। जब पहलगाम में आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है। गुलाम हैदर बार-बार कहता है कि उसे जंग नहीं चाहिए, क्योंकि इससे दोनों देशों को नुकसान होगा। लेकिन इसी के साथ वह भारतीय सेना पर झूठे आरोप लगाकर ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को अमानवीय बताने की कोशिश भी कर रहा है। उसने कहा “अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया है तो पाकिस्तान ने दोगुना जवाब भी दिया है और इस हमले में भारत को भी नुकसान झेलना पड़ा है। हमले के दौरान पाकिस्तान ने भारत के चार लड़ाकू विमान मार गिराए हैं।”
यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान सीमा पर शहीद हुआ पलवल का लाल, ऑपरेशन सिंदूर की खुशी के बीच गांव में पसरा मातम

दरअसल, पाकिस्तानी गुलाम हैदर की पत्नी सीमा हैदर जब से भागकर भारत आई हैं। तब से वह बार-बार भारत सरकार से अपने बच्चे लौटाने की मांग कर रहा है। सीमा हैदर मई 2023 में पबजी गेम के दौरान दोस्त से प्रेमी बने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा के नेपाल में शादी रचाकर भारत पहुंची थी। इस दौरान वह अपने चार बच्चों को भी साथ लाई थीं। गुलाम बच्चों की वापसी को लेकर पाकिस्तान से बार-बार सोशल मीडिया पर गुहार लगाता रहा है। वह अपने यूट्यूब चैनल पर लगभग हर दिन लाइव आता है और भारत सरकार से अपने बच्चों को लौटाने की अपील करता है। इन अपीलों के साथ वह अक्सर पाकिस्तानी एजेंडे को भी हवा देता है।

आतंकी ठिकानों के ध्वस्त होते ही फिर सक्रिय हुआ गुलाम हैदर

बीते मंगलवार की रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान गुलाम हैदर सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हो गया है। अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर उसने कहा कि भारत ने बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाया और हमले किए। उसका कहना है कि अस्पतालों और मस्जिदों पर हमला करना मर्दानगी नहीं है, बल्कि यह निर्दोषों पर जुल्म है। अगर लड़ाई करनी है तो सैनिकों को बॉर्डर पर आमने-सामने लड़ना चाहिए, जिससे यह साफ हो सके कि कौन कितना ताकतवर है।
यह भी पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया आतंकी मसूद अजहर, दिल्ली के मंत्री ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

भारत विरोध एजेंडा चला रहा गुलाम हैदर

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के समर्थन में आवाज उठाने वाला गुलाम हैदर भारत विरोध एजेंडा चला रहा है। इसी के तहत वह भारतीय सेना की कार्रवाई को गलत ठहरा रहा है और पाकिस्तान के जवाब देने की भ्रामक बातें कर रहा है। हालांकि कभी गुलाम हैदर सीमा हैदर और अपने बच्चों की वापसी के लिए भारत सरकार से भावनात्मक अपील भी करता है। फिर अचानक वह सीमा और सचिन मीणा को धमकियां देने लगता है। अब पाकिस्तान के समर्थन में आकर भारत के खिलाफ आग उगल रहा है। ऐसे में उसकी बातें भावनात्मक अपील और राजनीतिक दुष्प्रचार के मिश्रण के रूप में सामने आई हैं।

सीमा हैदर ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

एक ओर जहां सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को नाजायज बताया है। वहीं दूसरी ओर सीमा हैदर ने ऑपरेशन सिंदूर को सही ठहराया है। मंगलवार आधी रात के बाद भारतीय सेना के पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त करने पर सीमा हैदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियाे में सीमा हैदर ने कहा ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत!’ सीमा हैदर यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने इस वीडियो के साथ ही एक और पोस्ट किया। उसमें लिखा – ‘जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर, इंडियन आर्मी’।

#OperationSindoor में अब तक

Hindi News / New Delhi / Seema Haider Ex Husband: पाकिस्तान कोई हलवा नहीं है…ऑपरेशन सिंदूर पर भड़का सीमा हैदर का पति

ट्रेंडिंग वीडियो