आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है। वह दिल्ली के लक्ष्मीनगर विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि डीडीए टीम लक्ष्मीनगर में एक मंदिर तोड़ने पहुंची है। यह वीडियो मंदिर पर होने वाले एक्शन को रोकने की मंशा से बनाया गया है। इसमें एक युवक पूरी स्थिति बताते हुए लोगों से मंदिर प्रांगण में एकत्रित होने का आह्वान करता है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात दिख रही है। हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस या फिर सत्तासीन सरकार की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। वीडियो में एक युवक कह रहा है “दोस्तों देखिए हम हिन्दुओं का मंदिर कई सालों से यहां बना हुआ है। डीडीए, एमसीडी और राजनीतिक लड़ाई ने हम सबको आज यहां इस प्रकार खड़ा कर दिया कि हमारा मंदिर तोड़ने के लिए पूरी फोर्स पहुंची है।” बताया जा रहा है कि यह वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और युवक पहुंच गए। इसके बाद डीडीए टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। इसलिए किसी भी प्रकार का हंगामा और उपद्रव की सूचना तो नहीं है, लेकिन महिलाएं बुलडोजर के सामने ढाल बनकर खड़ी हो गईं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र के प्रियदर्शिनी विहार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर गिराने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। प्रशासन की नजर में यह मंदिर अवैध रूप से बनाया गया है। सूत्रों का कहना है कि पूर्व में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अनधिकृत संरचनाओं को हटाने के लिए धार्मिक ढांचों को चिह्नित किया था। इसमें मयूर विहार में तीन और लक्ष्मीनगर में एक मंदिर भी शामिल था। हालांकि सार्वजनिक विरोध और कानूनी चुनौतियों के बाद तोड़फोड़ रोक दी गई थी। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने किसी भी धार्मिक भवन या ढांचे को तोड़ने के लिए धार्मिक समिति की मंजूरी लेना आवश्यक बताया था। गुरुवार को लक्ष्मीनगर मंदिर के पास जेसीबी देख लोगों ने नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि डीडीए की यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश के बाद हो रही है।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा “यहां लक्ष्मीनगर में मंदिर तोड़ने के लिए भाजपा शासित DDA और पुलिस आई हुई है। किसी ने वीडियो भेजा है। इस समय में जब हम पाकिस्तान से लड़ रहे है और सब एक हैं। ऐसे में इस तरह की तोड़फोड़ की क्या ज़रूरत है?”