ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना और वायुसेना ने 6 और 7 अप्रैल की रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकियों के नौ ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस अभियान में स्पाइस-2000, हैमर और ब्रह्मोस जैसी आधुनिक मिसाइलों का प्रयोग किया गया। इस दौरान नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया गया। हमले में करीब 90 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए। इनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के प्रमुख सदस्य शामिल हैं। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की योजना सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर बनाई थी। इसके चलते पाकिस्तान के नागरिक इलाकों में कोई नुकसान नहीं हुआ।
भारत के सभी दलों ने सेना की कार्रवाई को सराहा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को देश के सभी राजनीतिक दलों ने स्वागत किया। दूसरी ओर देश की जनता में भी सेना की इस कड़ी कार्रवाई से उत्साह की लहर दौड़ गई। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने पर पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ता देखा गया। इसी बीच गुरुवार को AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने पाकिस्तान के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है। शोएब जमई ने कहा, “भारत के मुसलमानों को सिर्फ 15 मिनट के लिए सत्ता सौंप दीजिए, हम दिखा देंगे कि पाकिस्तान को कैसे नेस्तनाबूद किया जा सकता है।” उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत के मुसलमानों ने हमेशा देश की एकता और तरक्की में अहम भूमिका निभाई है।
असदुद्दीन ओवैसी ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
इससे पहले पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर AIMIM पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने खुशी जताई थी। उन्होंने सेना का मनोबल बढ़ाते हुए अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर लिखा था “मैं हमारी सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को सख्त सबक सिखाना जरूरी है ताकि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो।” इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह मंच से भारत जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते दिख रहे हैं।
पाकिस्तान पर गरजे मनजिंदर सिंह सिरसा
दूसरी ओर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान द्वारा पुंछ गुरुद्वारे में किए गए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पुंछ पर मिसाइलों से हमला करने की कड़ी निंदा करता हूं। ये उनकी घटिया मानसिकता को बताता है। मैंने पुंछ के गुरुद्वारा सिंह सभा की प्रबंध कमेटी के प्रधान से बात की। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे का प्रोग्राम था। जो सात बजे समाप्त हुआ और आठ बजे मिसाइल दागे गए।” उन्होंने आगे कहा “ये पाकिस्तान का सिविलियंस पर अटैक है। इसमें पांच लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान इतना कायर है कि अब सिविलियंस पर हमले कर रहा है। मैंने जब अध्यक्ष जी से बात की तो उन्होंने कहा कि हम पूरे जोश में हैं। खालसा के तीस हजार सिख इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। मैं पाकिस्तान के बदमाशों को बताना चाहता हूं कि मेरी भारत की सरकार इसका भी हिसाब लेगी।”