पाकिस्तान के निशाने पर थे भारत के 15 शहर, इंडियन आर्मी ने पाक के एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर, पंजाब और गुजरात सहित देश के उत्तरी और पश्चिमी भागों में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इस कार्रवाई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है। दरअसल, बीती रात पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया।
पाकिस्तान ने बीती रात पठानकोट समेत 15 सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। दरअसल, भारत के एयर डिफेंस S- 400 ने पाकिस्तानी मिसाइलों आसमान में ही निष्क्रिय कर दिया। भारत की स्ट्राइक में पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गए।
तीन शहरों के एयर डिफेंस को किया तबाह
भारत ने पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी में एयर डिफेंस को तबाह कर दिया। ANI के मुताबिक हमले के लिए भारत ने हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया।
भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह
भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में लाहौर में ड्रोन सिस्टम से एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। हालांकि इससे पहले पाकिस्तानी सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट अहमद शरीफ चौधरी ने कहा था कि रावलपिंडी, कराची और लाहौर समेत कई जगहों पर ड्रोन हमले हुए हैं।
Harpy drones were used by the Indian military to target enemy air defence systems. https://t.co/dZqlYQhOXO
बीती रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के माध्यम से श्रीनगर, अवंतीपुरा, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया। लेकिन भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया।
ड्रोनों और मिसाइलों को मलबा किया जा रहा एकत्र
वहीं सरकार ने कहा कि नष्ट किए गए ड्रोंनो और मिसाइलों का मलबा एकत्र किया जा रहा है, ताकि पाकिस्तानी हमलों को साबित किया जा सके। वहीं सरकार ने कहा कि सीमा पार से कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तोपों से गोले दागे जा रहे हैं।