scriptSchool Holiday: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर इन राज्यों में स्कूलों की रहेगी छुट्टी, देखें कब तक रहेगा अवकाश | Due to tension between India and Pakistan, schools will remain closed in these states, see how long the holiday will last | Patrika News
राष्ट्रीय

School Holiday: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर इन राज्यों में स्कूलों की रहेगी छुट्टी, देखें कब तक रहेगा अवकाश

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच देश के कई सीमा लगते राज्यों में स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही हाई अलर्ट भी जारी कर दिया है।

भारतMay 08, 2025 / 11:19 pm

Ashib Khan

File image

School Holiday: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच देश के कई सीमा लगते राज्यों में स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही हाई अलर्ट भी जारी कर दिया है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने गुरुवार को कई जिलों में शनिवार तक शनिवार तक स्कूल बंद कर दिए। कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशक के अनुसार एहतियात के तौर पर बारामुल्ला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा में गुरेज घाटी के सभी सरकारी और निजी स्कूल, श्रीनगर और अवंतीपोरा हवाई अड्डे के नजदीक आने वाले स्कूल 9 और 10 मई को बंद रहेंगे।

इन जगहों पर भी बंद रहेंगे स्कूल

इसके अलावा जम्मू में, जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में निजी और सरकारी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार को बंद रहेंगे। जम्मू के संभागीय आयुक्त के अनुसार मौजूदा स्थिति के कारण यह निर्णय लिया गया है। पिछले एक पखवाड़े से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। 

पंजाब में बंद रहेंगे स्कूल

पंजाब में भी स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। पंजाब में तीन दिन निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं जालंधर में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को 10 मई तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

चंडीगढ़ में भी बंद रहेंगे स्कूल

वहीं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में शुक्रवार और शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा पंचकूला में उपायुक्त ने सोमवार तक के लिए सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए है। स्कूलों के साथ साथ सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश। 

जोधपुर में अगले आदेश तक स्कूल बंद

वहीं राजस्थान के जोधपुर जिले में अगले आदेश तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें लिखा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए, जोधपुर प्रशासन ने आज से अगले आदेश तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में अवकाश रहेगा। 

Hindi News / National News / School Holiday: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर इन राज्यों में स्कूलों की रहेगी छुट्टी, देखें कब तक रहेगा अवकाश

ट्रेंडिंग वीडियो