scriptOperation Sindoor: लाहौर में धमाकों के बाद अमेरिका ने जारी की अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री, “शहर छोड़ें या सुरक्षित स्थान पर पहुंचे” | US advisory foUS advisory for personnel, citizens in Lahore after explosions post Operation Sindoor | Patrika News
विदेश

Operation Sindoor: लाहौर में धमाकों के बाद अमेरिका ने जारी की अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री, “शहर छोड़ें या सुरक्षित स्थान पर पहुंचे”

Lahore Explosions: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के लाहौर में तीन धमाके हुए। इन धमाकों के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी कर दी है।

भारतMay 08, 2025 / 04:26 pm

Tanay Mishra

Explosions in Lahore

Explosions in Lahore

भारत (India) के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) से पाकिस्तान (Pakistan) में हड़कंप मचा हुआ है। भारतीय आर्मी और एयर फोर्स ने 7 मई को आधी रात को पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। सेना की तरफ से चुप्पी साध ली गई है, तो वहीं पाकिस्तानी नेता बयानबाजी और गीदड़भभकी करने से पीछे नहीं हट रहे। पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) भी भारत को जवाबी हमले की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद लाहौर (Lahore) में भी धमाकों की खबर सामने आई। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे से 9:30 बजे के बीच लाहौर में धमाके हुए, जिसके बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है।

संबंधित खबरें

“शहर छोड़े या सुरक्षित स्थान पर पहुंचे”

अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने एडवाइज़री जारी की जिसमें संदेश दिया गया, “लाहौर और उसके आस-पास ड्रोन धमाकों, ड्रोन गिराए जाने और हवाई क्षेत्र में संभावित घुसपैठ की खबरों के कारण, लाहौर में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया है। वाणिज्य दूतावास को शुरुआती रिपोर्ट भी मिली है कि अधिकारी लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे कुछ इलाकों को खाली करा सकते हैं। खतरे वाली जगहों में जो नागरिक हैं, अगर उनके लिए सुरक्षित तरीके से शहर से निकल पाना संभव हो तो उन्हें निकल जाना चाहिए। अगर निकलना सुरक्षित नहीं है तो उन्हें सुरक्षित स्थानों पर चले जाने चाहिए।”
“पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास हमारे संदेश प्रणाली के माध्यम से आवश्यकतानुसार अपडेट भेजेंगे। कृपया सुनिश्चित करें कि आप स्मार्ट ट्रैवलर एनरोलमेंट प्रोग्राम में नामांकित हैं।”

अमेरिकी नागरिकों के लिए ज़रूरी सूचना

◙ सुरक्षित आश्रय की तलाश करें।
◙ निकलने के लिए ऐसी योजनाएं बनाएं जो अमेरिकी सरकार की सहायता पर निर्भर न हों।
◙ यात्रा दस्तावेज़ अद्यतित और आसानी से सुलभ हों।
◙ अपडेट के लिए स्थानीय मीडिया पर नज़र रखें।
◙ उचित पहचान पत्र साथ रखें और अधिकारियों के साथ सहयोग करें।

यह भी पढ़ें

Operation Sindoor: भारत को मिली बड़ी कामयाबी, मारा गया कंधार विमान हाईजैक का मास्टरमाइंड आतंकी

Hindi News / World / Operation Sindoor: लाहौर में धमाकों के बाद अमेरिका ने जारी की अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री, “शहर छोड़ें या सुरक्षित स्थान पर पहुंचे”

ट्रेंडिंग वीडियो