Indian Pakistan tension: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में डर का मौहाल है। भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। वहीं भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों कराची, रावलपिंडी और लाहौर में लगे HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। भारत द्वारा की जा रही स्ट्राइक से पाकिस्तान डर गया है। अब पाकिस्तान के एक सांसद का संसद में रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सांसद ताहिर इकबाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे संसद में रोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में रोते हुए पाकिस्तानी सांसद ताहिर इकबाल कह रहे है- या खुदा आज हमें बचा लें। इस मुल्क की हिफाजत अता फरमा। दुनिया में जहां भी देखें शायद हमारी कमी है, हम मजबूर और गुनाहगार है। उन्होंने आगे कहा कि जहां भी जाए मुसलमानों के साथ वो हश्र हो रहा है जो हम सोच भी नहीं सकते।
Pakistani MP Major Tahir Iqbal who is a former armymen cries and pleads to Munir to save them. pic.twitter.com/kABPLbyrvt
हालांकि इससे पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एंकर का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था। रोते हुए पाकिस्तानी एंकर दुआ मांग रही है कि हमें ताकत अदा करें क्योंकि हम भूले हुए हैं। पाकिस्तानी एंकर के रोते हुए वीडियो को सपा नेता आईपी सिंह ने शेयर किया है।
पाकिस्तान की TV एंकर… अभी तुम लोगों को और फूट फूट कर रोना है। सिंदूर उजाड़ने वालों का अब यही अंजाम होगा।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद धमकी देने वाले पाकिस्तान नेताओं में इस समय खौफ है। अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के भी सुर बदल गए है। एक विदेशी चैनल से बात करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्रा ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हम जंग से बचने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री यहां तक कह चुके हैं कि अगर भारत पीछे हटता है तो हम निश्चित रूप से इस तनाव को खत्म कर देंगे।
पाकिस्तान ने लगाया यह आरोप
वहीं पाकिस्तान ने भारत पर नीलम-झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि इसके साथ ही आसपास की बस्तियों में रह रहे नागरिकों को भी मारने की कोशिश की है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO भवन में राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान और PoK में हमारे सुरक्षा बलों ने जो किया है, वह हमारे लिए गौरव का विषय है। क्वालिटी की भूमिका का नमूना हमने कल देखा। जिस सटीकता के साथ ऑपरेशन सिंदूर किया गया वह अकल्पनीय और सराहनीय है। इसमें काफी संख्या में आतंकी मारे गए।
Hindi News / World / ‘या खुदा आज हमें बचा ले’ पाकिस्तानी संसद में रो दिए सांसद ताहिर इकबाल, देखें वीडियो