‘पाकिस्तान के हर हमले का भारत ने दिया करारा जवाब’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोली कर्नल सोफिया कुरैशी
गुरुवार को विदेश मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सरकार की तरफ से 2 दिन में यह दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं।
OPERATION SINDOOR: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। गुरुवार को विदेश मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सरकार की तरफ से 2 दिन में यह दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस वार्ता के दौरान भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को केंद्रित, मापा और गैर-बढ़ावा देने वाला बताया था। यह विशेष रूप से उल्लेख किया गया था कि पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया था। यह भी दोहराया गया कि भारत में सैन्य ठिकानों पर कोई भी हमला उचित जवाब को आमंत्रित करेगा।
सेना ने पाक के हमलों को किया नाकाम
उन्होंने आगे कहा कि 7-8 मई 2025 की रात को, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।
एयर डिफेंस सिस्टम को किया ध्वस्त
सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। मेंढर, कुपवाडा, बारामुल्ला और पुंछ में गोलीबारी की जा रही है।
#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, "During the press briefing on operation Sindoor on 07 May 2025, India had called its response as focused, measured and non-escalatory. It was specifically mentioned that Pakistani military establishments had not been targeted. It was… pic.twitter.com/KIhL5Ao3DT
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा पर अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
#WATCH | Delhi: Wing Commander Vyomika Singh says, "Pakistan has increased the intensity of its unprovoked firing across the Line of Control using Mortars and heavy calibre Artillery in areas in Kupwara, Baramulla, Uri, Poonch, Mendhar and Rajouri sectors in Jammu and Kashmir. 16… pic.twitter.com/6ahtrYriiC
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि जब यूएनएससी में पहलगाम के बारे में बातचीत चल रही थी, तब पाकिस्तान ने टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) की भूमिका का विरोध किया था। यह तब हुआ जब टीआरएफ ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार हमले की जिम्मेदारी ली। कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह ने कल और आज भी स्पष्ट रूप से कहा कि भारत की प्रतिक्रिया गैर-बढ़ाने वाली, सटीक और नपी-तुली है। हमारा इरादा मामले को बढ़ाने का नहीं है और हम केवल बढ़ते तनाव का जवाब दे रहे हैं। किसी भी सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया है; केवल पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया है।
पाकिस्तान ने आतंकियों को दी पनाह
विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास को सभी लोग जानते है। पाकिस्तान ने हमेशा आतंकियों को पनाह दी हैं। भारत ने सिर्फ टेरर कैंप पर हमला किया है। विदेश सचिव ने आगे कहा कि भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में सिर्फ आतंकियों को मारा गया है। किसी बेगुनाह को नहीं मारा गया है।
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "When talks were going on about the Pahalgam at the UNSC, Pakistan opposed the role of TRF (The Resistance Front). This is after TRF claimed the responsibility of the attack not once, but twice… Col Qureshi and Wing Commander… pic.twitter.com/fTDnHqFDVB
इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर’ और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने संसद भवन के एनेक्सी में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें लिखा गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में भारत में संचालित सभी OTT प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और मध्यवर्ती संस्थाओं को सलाह दी जाती है कि वे उन वेब-सीरीज़, फ़िल्मों, गानो, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें, चाहे वे सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल पर उपलब्ध हों या अन्यथा, जिनकी उत्पत्ति पाकिस्तान में हुई है।
Hindi News / National News / ‘पाकिस्तान के हर हमले का भारत ने दिया करारा जवाब’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोली कर्नल सोफिया कुरैशी