पोस्ट में दिखी देशभक्ति
भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में ‘
ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की, जिसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है। भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने,
पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश देने और अटारी बॉर्डर सील करने जैसे सख्त कदम उठाए हैं। इस माहौल में तेज प्रताप का यह पोस्ट देशभक्ति और जोश से भरा हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी पायलट ट्रेनिंग को देश सेवा से जोड़ा।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
तेज प्रताप के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं दो धड़ों में बंटी हुई हैं। कुछ लोग उनकी देशभक्ति की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक स्टंट और मजाक का विषय बना रहे हैं। यहाँ कुछ प्रमुख प्रतिक्रियाएं हैं: एक यूजर @Bihar_Nawada
ने लिखा, “भैया हमर पायलट भईए हों, राज्य के बागडोर हाथ में होइए हो। जय हो तेजू भैया।” @VistaarNews
ने पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान से तनाव के बीच तेजप्रताप यादव का भावुक पोस्ट।”
यूजर ‘देसी मोजिटो’ ने कमेंट किया, “तेजू भइया भविष्य में भारत अधिकृत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री।” ‘वैशाली’ ने लिखा, “तेजू भईया बहुत जरूरत हैं आपकी, एक प्लेन लेके घुस जाइए इस्लामाबाद में, यही मौका है भारत का कर्ज चुकाने का।”
‘हिमालय वासी’ ने तंज कसते हुए कहा, “उम्मीद है उड़ान भरने की नहीं, सोचने की भी ट्रेनिंग ली होगी।”
पहले भी पायलट अवतार में दिखे तेज प्रताप
यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप ने अपनी पायलट ट्रेनिंग को हाइलाइट किया। जून 2024 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पायलट की यूनिफॉर्म में दोस्तों के साथ ऋतिक रोशन के गाने पर एक्टिंग करते नजर आए थे। इसके अलावा, 2023 में उन्होंने एक वीडियो गेम खेलते हुए खुद को पायलट के रूप में दिखाया था, जिसे शेयर करते हुए लिखा, “जिंदगी के हर पल का हिसाब रखते हैं, ऊँची उड़ान का हमेशा ख्वाब रखते हैं।” इन पोस्ट्स को भी तब यूजर्स ने खूब ट्रोल किया था।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं और विवाद
तेज प्रताप का यह पोस्ट कुछ हद तक राजनीतिक रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है। कुछ विश्लेषकों का कहना है कि वे इस मौके का इस्तेमाल अपनी छवि को मजबूत करने और युवा समर्थकों को आकर्षित करने के लिए कर रहे हैं। हालांकि, विपक्षी दलों ने इसे “मजाक” करार दिया है। एक बीजेपी समर्थक यूजर ने लिखा, “जब देश गंभीर स्थिति से गुजर रहा है, तब तेज प्रताप का यह पोस्ट हास्यास्पद है।”