scriptइंदिरा इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों ने रोपे 2100 पौधे, लिया हरियाली का संकल्प | Players planted 2100 saplings in Indira Indoor Stadium, took a pledge to maintain greenery | Patrika News
जैसलमेर

इंदिरा इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों ने रोपे 2100 पौधे, लिया हरियाली का संकल्प

हरियाली तीज के पावन अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान- हरियालो राजस्थान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा इंडोर स्टेडियम, खेल परिसर में किया गया।

जैसलमेरJul 27, 2025 / 08:57 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर. इंदिरा इंडोर स्टेडियम में पौधरोपण करते हुए। पत्रिका

हरियाली तीज के पावन अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान- हरियालो राजस्थान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा इंडोर स्टेडियम, खेल परिसर में किया गया। इस अवसर पर बास्केटबॉल एवं हैंडबॉल अकादमी के प्रशिक्षु खिलाड़ियों, जिला खेल केंद्र में नियमित अभ्यासरत खिलाड़ियों तथा प्रतिनियुक्त अल्पकालिक प्रशिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और सामूहिक वृक्षारोपण में भाग लिया। जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर व जिला प्रशासन के निर्देशन में नगर परिषद व जिला खेल संघों के सहयोग से खेल परिसर में विभिन्न ब्लॉकों में पौधरोपण किया गया। इस दौरान शीशम, नीम, सरेस, गुलमोहर, रोहिड़ा, करंज, अमलतास, पीपल, बड़, खेजड़ी, इमली, कनेर, नागचंपा, बोगनवेलिया सहित औषधीय व छायादार पौधे तथा फलदार प्रजातियों में जामुन, अमरूद, अनार, चीकू, आम, पपीता, आंवला, केला, खजूर व नींबू के कुल 2100 पौधे रोपे गए।

विद्यार्थियों ने पौधरोपण कर देखभाल का लिया संकल्प

नाचना. गांव की आरसीपी कॉलोनी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाचना में रविवार को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत भगत सिंह वाटिका में 101 पौधों का विद्यार्थियों ने रोपण किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाचना के प्रधानाचार्य अरविंद पवार ने बताया कि विद्यालय के स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर खेजड़ी, नीम,शीशम,कनेर, पीपल, 101 पौधे लगाए गए। भगत सिंह वाटिका में पूर्व में लगाए गए पौधों में से 60% पौधे अभी भी सुरक्षित है, विद्यालय के विद्यार्थियों ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ले रखी है। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने का संकल्प लिया

Hindi News / Jaisalmer / इंदिरा इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों ने रोपे 2100 पौधे, लिया हरियाली का संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो