scriptजैसलमेर में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव | Patrika News

जैसलमेर में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव

76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव रविवार को डाबला स्थित बीएसएफ साउथ सेक्टर मुख्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया।

Jul 27, 2025 / 09:17 pm

Deepak Vyas

76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव रविवार को डाबला स्थित बीएसएफ साउथ सेक्टर मुख्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया। आयोजन में जिला प्रशासन, वन विभाग और सीमा सुरक्षा बल की सक्रिय भागीदारी रही।
विधायक छोटूसिंह भाटी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मरुस्थल जैसलमेर में पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, ऐसे में अधिक से अधिक पौधे लगाकर धरती को श्रृंगारित करना चाहिए। उन्होंने एक पौधा माँ के नाम मुहिम के तहत सभी को एक पौधा लगाकर उसकी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
जिला प्रभारी सचिव महेन्द्र सोनी ने कहा कि यह अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण देने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि रेगिस्तानी क्षेत्र में अधिकाधिक पौधारोपण से जल संरक्षण, तापमान नियंत्रण और पर्यावरण संतुलन संभव है। उपवन संरक्षक कुमार शुभम ने बताया कि इस सीजन में जैसलमेर में 40 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि वन महोत्सव के दौरान एक दिन में 13 लाख पौधे रोपने की संभावना है।

पंचवटी की स्थापना

वन महोत्सव के दौरान पंचवटी की स्थापना की गई, जिसमें विधायक ने पीपल, प्रभारी सचिव ने बेल, जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने आंवला, बीएसएफ उप महानिरीक्षक एम.के. नेगी ने अशोक और उपवन संरक्षक ने बरगद का पौधा रोपित किया।

मियावाकी वन में 551 पौधे रोपे

महोत्सव के दौरान मियावाकी वन क्षेत्र में 551 पौधे रोपे गए। सीमा सुरक्षा बल ने पूरे सीजन में अधिक से अधिक पौधारोपण व संरक्षण का संकल्प लिया।

जनसहभागिता रही विशेष

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, बीएसएफ अधिकारी व जवान, केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी, मातृशक्ति और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। संचालन प्रीति भाटिया ने किया।

Hindi News / जैसलमेर में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव

ट्रेंडिंग वीडियो