घटना 5 जुलाई की रात करीब 11.30 बजे बबर मगरा की कच्ची बस्ती में हुई थी। पीड़ित गुल मोहम्मद ने 6 जुलाई को जवाहिर चिकित्सालय में दिए पर्चा बयान में बताया कि उसका भाई रुस्तम खां और पिता शरीफखान, प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।हमला घर में घुसकर किया गया
पर्चा बयान के अनुसार, अमीन खां अपने साथियों के साथ प्लॉट के पास मौजूद खाली भूखंड पर कब्जा करने आया था। जब रुस्तम खां ने विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी व सरियों से पीछा कर घर में घुसकर हमला किया। हमले में पिता शरीफखान के सिर पर गंभीर चोट आई, जिनकी बाद में मृत्यु हो गई। रुस्तम खां और गुल मोहम्मद को भी गंभीर चोटें पहुंचीं।
आरोपी को पीसी रिमांड पर लिया गया
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन और वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी प्रेमदान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सरगर्मी से तलाश कर मुख्य आरोपी शेरू खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से पीसी रिमांड प्राप्त किया गया।