मनमोहक होता है श्रृंगार
सावन मास के प्रत्येक सोमवार सहित विशेष अवसरों पर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर स्थित शिवलिंग का विभिन्न स्वरूपों में किया जाने वाला शृंगार देखते ही बनता है। शिव के अलग-अलग रूप इस श्रृंगार में जीवंत होते हैं। सोमवार को यहां श्रद्धालुओं की कतारें लगती हैं। दिनभर रुद्राभिषेक व जलाभिषेक के कार्यक्रम होते हैं।
कैसे पहुंचे
गड़ीसर की पाल पर अवस्थित इस मंदिर तक जाने के लिए बीएसएनएल कार्यालय जाने वाली सडक़ पर आना होता है। उससे थोड़ा ही आगे थोड़ी चढ़ाई पार कर यहां पहुंचा जाता है। सभी तरह के वाहन मंदिर तक सुगमतापूर्वक पहुंचते हैं।
उमड़ता है जन सैलाब
सावन मास के प्रत्येक सोमवार को मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। वे यहां के सुरम्य वातावरण में अपने परिवार जनों के साथ समय भी व्यतीत करते हैं।