script‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में बहस से ठीक पहले ट्रंप ने दिया एक और बयान, तेज हुई सियासी सरगर्मी | Donald Trump New Remarks Over India Pakistan War Ceasefire Operation Sindoor Debate On Lok Sabha | Patrika News
विदेश

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में बहस से ठीक पहले ट्रंप ने दिया एक और बयान, तेज हुई सियासी सरगर्मी

लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस चर्चा की शुरुआत करेंगे, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शामिल होंगे। यह 16 घंटे की चर्चा इस मुद्दे की गंभीरता को दर्शाती है और सरकार का रुख प्रस्तुत करेगी।

भारतJul 28, 2025 / 09:41 am

Mukul Kumar

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले पर आज लोकसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच बहस होनी है। मानसून सत्र के दौरान संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत करेंगे।
यह चर्चा 16 घंटे तक चलने वाली है, जो इस मुद्दे की गंभीरता को दर्शाती है। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस। जयशंकर भी शामिल होंगे, जो पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के व्यापक प्रभावों पर सरकार का रुख प्रस्तुत करेंगे।
अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे सहित प्रमुख भाजपा सांसद भी इस बहस में योगदान देंगे। उधर, विपक्ष की ओर से, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई अन्य नेता भी सरकार से सवाल करने को तैयार हैं।

कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

कांग्रेस पार्टी ने एक व्हिप भी जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को अगले तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद में बहस शुरू होने से एक और बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने का क्रेडिट लिया है।

ट्रंप ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?

ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा कि थाईलैंड और कंबोडिया के साथ हमारा काफी व्यापार होता है। फिर भी मैं पढ़ रहा हूं कि वे एक-दूसरे को मार रहे हैं।
मैं इन दोनों के बीच चल रहे युद्ध को आसानी से रोकने में सक्षम हूं क्योंकि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच भी युद्ध के दौरान समझौता कराया है।

उन्होंने कहा कि मैंने दोनों (थाईलैंड और कंबोडिया) के प्रधानमंत्रियों को फोन किया और कहा कि जब तक आप युद्ध नहीं सुलझा लेते, हम कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि वे अब एक दूसरे से समझौता करना चाहते हैं।
भारत और पाकिस्तान भी वास्तव में इसके लिए तैयार हो गए थे। तो ये सब सुलझाना और अगर मैं व्यापार के जरिए ऐसा कर सकता हूं, तो यह मेरे लिए सम्मान की बात है।

Hindi News / World / ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में बहस से ठीक पहले ट्रंप ने दिया एक और बयान, तेज हुई सियासी सरगर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो