scriptछोटी तीज के मेले में सालमसागर तालाब पर उमड़ी भीड़ | Crowd gathered at Salamsagar lake during Chhoti Teej fair | Patrika News
जैसलमेर

छोटी तीज के मेले में सालमसागर तालाब पर उमड़ी भीड़

पोकरण कस्बे में श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज के मौके पर ऐतिहासिक सालमसागर तालाब पर मेले का आयोजन किया गया।

जैसलमेरJul 27, 2025 / 09:00 pm

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे में श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज के मौके पर ऐतिहासिक सालमसागर तालाब पर मेले का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से श्रावण व भादवा माह में कस्बे में चार बड़े मेले लगते है। मेले को लेकर महिलाओं व युवतियों के साथ कस्बे के बाशिंदों में उत्साह नजर आया। श्रावण माह की छोटी तीज के मौके पर सालमसागर तालाब पर आयोजित हुए मेले में महिलाओं व बालिकाओं ने सजधज कर भाग लिया। मेले में मिठाई, नमकीन, खिलौनों आदि की दुकानें भी लगाई गई और लोगों ने जमकर खरीददारी की। मेले के मौके पर तालाब पर भीड़ उमड़ पड़ी। गत दिनों हुई बारिश से तालाब में भी पानी भरा है। शाम छह बजे बाद महिलाओं व युवतियों के साथ बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे और मेले में भ्रमण कर खरीदारी की। इस दौरान यहां लगी मिष्ठान, नमकीन आदि की दुकानों पर भी भीड़ नजर आई।

सुधलाई पर मेला आज

परंपरागत मेलों की शृंखला में श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भी मेला आयोजित होगा। जिसके अंतर्गत सोमवार को कस्बे के सूधलाई तालाब पर मेला लगेगा। इस मेले में भी सैकड़ों स्त्री, पुरुष व बच्चे भाग लेंगे।

Hindi News / Jaisalmer / छोटी तीज के मेले में सालमसागर तालाब पर उमड़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो