scriptRajasthan : जयकारों से गूंजी रूणिचा नगरी, लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनार्थ उमड़े श्रद्धालु | Baba Ramdev Samadhi Devotees reached Ramdevra | Patrika News
जैसलमेर

Rajasthan : जयकारों से गूंजी रूणिचा नगरी, लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनार्थ उमड़े श्रद्धालु

रामदेवरा कस्बे में शनिवार को रामदेवरा में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं की कतारे करीब दो किमी लंबी लगी रही।

जैसलमेरJul 26, 2025 / 06:49 pm

Kamlesh Sharma

baba ramdev

रामदेवरा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़: फोटो पत्रिका

जैसलमेर। रामदेवरा कस्बे में शनिवार को रामदेवरा में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं की कतारे करीब दो किमी लंबी लगी रही। बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शनो के लिए विशेष व्यवस्था की गई।

संबंधित खबरें

कस्बे के बाजार में भी रौनक रही। श्रद्धालुओं ने बाबा की आस्था के केंद्र रामसरोवर तालाब, परचा बावड़ी, झूला पालना के भी दर्शन किए। गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित राजस्थान के विभिन्न ज़िलों से श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे।
निजी वाहनों व यात्री वाहनों से श्रद्धालु शुक्रवार की दोपहर में आने शुरू हो गए थे। वहीं समाधि समिति ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए समाधि के द्वार श्रद्धालुओं के लिए रात्रि 2 बजे तक खुले रखे। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा।
Baba Ramdev in Ramdevra

स्वर्ण मुकुट से सजी समाधि

दूज के अवसर पर समाधि पर श्रवण मुकुट स्थापित किया गया। सुबह अभिषेक के बाद बाबा की समाधि पर श्रवण मुकुट स्थापित किया गया। शुक्ल पक्ष की दूज के दिन बाबा की समाधि पर विशेष पूजा-अर्चना करवाई जाती है और आरती के बाद मुकुट स्थापित किया जाता है।
Baba Ramdev in Ramdevra

दो किमी लंबी हुई कतारें

लोक देवता बाबा रामदेव समाधि दर्शन के लिए रामदेवरा आए श्रद्धालुओं के विशाल काफिले से मुख्य बाजार में पैर धरने की जगह नहीं रही। करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शुक्रवार और शनिवार देर शाम को बाबा रामदेव समाधि के दर्शन कर मंगल कामना की, वहीं शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते क्षेत्र में मुख्य मंदिर रोड से लेकर बाफना धर्मशाला तक लंबी कतार लगी रही।
लंबी कतारों और विशेष व्यवस्था के बावजूद श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी और उमस में 7 से 8 घंटे बाबा रामदेव समाधि दर्शन के लिए लगे। भीषण गर्मी व उमस से बचाव के लिए समाधि समिति की तरफ से विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई थी।

Hindi News / Jaisalmer / Rajasthan : जयकारों से गूंजी रूणिचा नगरी, लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनार्थ उमड़े श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो