Weather Alert 26 July: तीन घंटे में झमाझम, इन 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी
Heavy Rainfall Rajasthan: राजस्थान में फिर बरसे बादल, 5 जिलों में भारी बारिश और 16 जिलों में यलो अलर्ट। मौसम विभाग का अलर्ट: बीकानेर, चूरू, सीकर में अगले घंटे भारी बारिश संभव। अगले 72 घंटे राजस्थान पर मेहरबान रहेंगे बादल, बिजली गिरने की आशंका भी।
राजस्थान में तीन घंटे में झमाझम का अलर्ट। जयपुर के आसमान में छाए बादल। फोटो-पत्रिका।
Rajasthan Monsoon Update Today: जयपुर। राजस्थान में भारी बारिा का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। आज से अगले तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इसी बीच आज 26 जुलाई को दोपहर तीन बजे मौसम विभाग ने पांच जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के अनुसार आज दोपहर तीन बजे अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार राजस्थान के बीकानेर,चूरू,सीकर, अजमेर व पाली जिले व आस-पास के क्षेत्रों में आगामी तीन घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 16 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, नागौर, जयपुर, जोधपुर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
बंगाल की खाड़ी में बना नया वेदर सिस्टम, अब तीन दिन तक मूसलाधार बारिश
राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम के असर से राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 9 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना वेल मार्क्ड लो प्रेशर सिस्टम अब तीव्र होकर “अवदाब” में बदल चुका है। अगले 24 घंटों में इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। इसका असर राजस्थान में आगामी तीन दिनों तक देखने को मिलेगा। इस दौरान पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बारां, कोटा और झालावाड़ में अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों में बिजली गिरने और मेघगर्जन के साथ तीव्र वर्षा की संभावना है।
जयपुर सहित कई शहरों में सुबह से बारिश का दौर जारी
राजधानी जयपुर, दौसा, अलवर, कोटा, बारां और झालावाड़ में शुक्रवार देर रात से ही बारिश शुरू हो गई थी, जो शनिवार सुबह तक जारी रही। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज़ बारिश ने लोगों को परेशान किया, जिससे सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक की स्थिति बनी रही।
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा राजस्थान में मौसम का हाल
26-27 जुलाई: पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना। विशेष रूप से 27 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी।
28-31 जुलाई: पूर्वी राजस्थान में फिर से भारी बारिश का दौर बन सकता है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम बदलने का प्रमुख कारण
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड से होते हुए राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। यह सिस्टम राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी हिस्सों को प्रभावित करेगा, जिससे वर्षा की तीव्रता बढ़ेगी।
Hindi News / Jaipur / Weather Alert 26 July: तीन घंटे में झमाझम, इन 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी