scriptTeej Festival Jaipur: ठाठ-बाट और लवाजमे के साथ निकली शाही तीज माता की सवारी, ड्रोन से बरसाए फूल, देखें तस्वीरें | Royal Teej Mata procession took place in Jaipur, flowers were showered from drones, see photos | Patrika News
जयपुर

Teej Festival Jaipur: ठाठ-बाट और लवाजमे के साथ निकली शाही तीज माता की सवारी, ड्रोन से बरसाए फूल, देखें तस्वीरें

गुलाबीनगरी की शान कही जाने वाली तीज माता की सवारी शाही लवाजमे के साथ जैसे ही जनानाड्योढ़ी त्रिपोलिया गेट के रास्ते बाहर निकली तो चहुंओर तीज माता के जयकारे गुंजायमान हो उठे।

जयपुरJul 27, 2025 / 10:24 pm

Rakesh Mishra

teej mata

शाही तीज माता की सवारी। फोटो- अनुग्रह सोलोमन

राजस्थान के जयपुर में राजा-महाराजाओं के दौर की याद दिलाते प्राचीन वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि, प्रदेश की लोकसंस्कृति को साकार करते कलाकार, बैंड वादन की सुमधुर स्वर लहरियां और सतरंगी सजावट। रविवार को लोकसंस्कृति के पर्व हरियाली तीज पर यही नजारा देखने को मिला।
गुलाबीनगरी की शान कही जाने वाली तीज माता की सवारी शाही लवाजमे के साथ जैसे ही जनानाड्योढ़ी त्रिपोलिया गेट के रास्ते बाहर निकली तो चहुंओर तीज माता के जयकारे गुंजायमान हो उठे। सवारी के अगुवाई करते गजराज पर गामा पहलवान पंचरंगी निशान के पीछे सशस्त्र ऊंट, बग्गियां, तोपगाड़ी, बैलगाड़ी के लवाजमें के बीच शिव, हनुमान के स्वरूपों ने विभिन्न करतब दिखाकर लोगों का मनमोह लिया।
Teej Festival

लोगों का हुजूम उमड़ा

कई कलाकारों ने मुंह से आग के गोले निकाले। सबसे आखिरी में तीज माता की दर्शनों और एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके पीछे महिलाएं कलश यात्रा लेकर निकली। यात्रा त्रिपोलिया गेट से रवाना होकर छोटी चौपड़, चौगान स्टेडियम होते हुए पौंड्रिक उद्यान पहुंची। जहां तीज माता को घेवर का भोग लगाया गया। छुट्टी का दिन होने के चलते बड़ी संख्या में दूरदराज से देसी और विदेशी पावणे सड़क पर नजर आए। हर एक दृश्य को अपने कैमरे और मोबाइल में कैद कर सेल्फी लेने की होड़ नजर आई।
Teej Festival

त्रिपोलिया गेट पर आरती

त्रिपोलिया गेट पर पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने तीज माता की आरती की। इस दौरान ड्रोन से फूल बरसाए गए। उन्होंने कहा कि तीज जैसे राजस्थान के त्योहार हमारे इतिहास, परंपराओं और समाज को एक सूत्र में पिरोते हैं। गौरवी कुमारी ने सिटी पैलेस स्थित जनाना ड्योढ़ी में तीज माता की पारंपरिक पूजा-अर्चना की।
Teej Festival

‘रावण’ और ‘नारद’ भी आए

तीज की सवारी में बहरूपिए भी शामिल हुए। जो अलग-अलग स्वांग रचकर पहुंचे। कलाकार रावण, नारद और जिन्न के रूप धरकर लोगों का मनोरंजन करते नजर आए। त्रिपोलिया गेट पर पूजा-अर्चना के बाद तीज की सवारी आगे बढ़ी। इस दौरान ड्रोन से पुष्प वर्षा होती रही।
Teej Festival

महिला पंडितों ने की पूजा

पहली बार छोटी चौपड़ पर तीज माता की महाआरती की गई। उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी सहित अन्य शख्सियतों ने शिरकत की। आयोजन में सबसे सशक्त दृश्य महिलाओं की भागीदारी रहा। महिला पंडितों की ओर से संपन्न तीज माता पूजन ने सामाजिक मान्यताओं को एक नई दिशा दी जहां परंपरा और प्रगतिशीलता एक-दूसरे में समाहित होती दिखीं। राज्यपाल हरिभाउ बागड़े, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल सहित अन्य ने सवारी का दीदार किया।
यह वीडियो भी देखें

खास-खास

  • शाम 5.40 बजे से शुरू हुई सवारी
  • 200 से ज्यादा कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां
  • तीन किलोमीटर का रास्ता
  • पौंड्रिक पार्क में पारंपरिक तीज मेले का आयोजन हुआ
  • पर्यटन विभाग की ओर से प्रदेश में 200 जगहों पर लाइव टेलीकास्ट किया
  • पुलिस, जेल और आरएसी के बैंड भी हुए शाामिल
  • 20 घोड़े, 11 हाथी शामिल
देखें अन्य तस्वीरें…
Teej Festival
Teej Festival
Teej Festival
सभी फोटो- अनुग्रह सोलोमन

Hindi News / Jaipur / Teej Festival Jaipur: ठाठ-बाट और लवाजमे के साथ निकली शाही तीज माता की सवारी, ड्रोन से बरसाए फूल, देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो