scriptJaipur: जयपुर में स्लीपर निजी बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, अब चक्काजाम की चेतावनी | strike of sleeper private buses continues in Jaipur, now there is a warning of blockade | Patrika News
जयपुर

Jaipur: जयपुर में स्लीपर निजी बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, अब चक्काजाम की चेतावनी

एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि बातचीत के लिए आगे नहीं आया है। ऐसे में यूनियन चक्काजाम की रणनीति पर विचार कर रही है।

जयपुरJul 27, 2025 / 09:45 pm

Rakesh Mishra

private bus strike

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हीरापुरा बस टर्मिनल और आरटीओ की कार्रवाई के खिलाफ निजी बस ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही। सरकार की ओर से अब तक कोई वार्ता नहीं होने के कारण बस ऑपरेटरों का विरोध और तीव्र हो गया है। ऑल राजस्थान कांट्रेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द वार्ता नहीं की तो चक्का जाम किया जाएगा।

संबंधित खबरें

सरकार की चुप्पी से नाराज यूनियन

एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि अब तक सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि बातचीत के लिए आगे नहीं आया है। ऐसे में यूनियन अब चक्का जाम की रणनीति पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक हीरापुरा बस टर्मिनल पर आवश्यक सुविधाएं नहीं दी जातीं, तब तक वहां से किसी भी निजी बस का संचालन नहीं होगा।
यह वीडियो भी देखें

परीक्षा के बाद लौटते अभ्यर्थी परेशान

रविवार को भर्ती परीक्षाएं होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को दूसरे शहरों से लौटने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्लीपर और लम्बी दूरी की निजी बसों की हड़ताल के कारण उन्हें वैकल्पिक साधन ढूंढ़ने पड़े या बस स्टैंड पर घंटों इंतजार करना पड़ा।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: जयपुर में स्लीपर निजी बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, अब चक्काजाम की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो