ऐसे हुआ खुलासा
जांच में सामने आया कि 25 अभ्यर्थियों ने आवेदन में अन्य विश्वविद्यालयों से बीपीएड कोर्स उत्तीर्ण करना बताया लेकिन सत्यापन में जेएस विश्वविद्यालय की अंकतालिकाएं लगाई। इसके अलावा 26 अभ्यर्थियों ने अलग शिक्षा सत्र की डिग्रियां और 9 ने डीपीएड के बजाय बीपीएड की फजी अंकतालिकाएं जमा की। 43 अभ्यर्थियों की 2020-22 सत्र की अंकतालिकाएं परीक्षा तिथि 25 सितम्बर 2022 के बाद की थी। अब एसओजी ने जेएस विश्वविद्यालय प्रशासन और 165 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआई आर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके अलावा 37 अभ्यर्थियों (सीरियल नंबर 166 से 202) के खिलाफ डमी अभ्यर्थी बैठाने या फर्जी अंकतालिकाएं प्राप्त करने के लिए पहले से प्रकरण दर्ज हैं।
शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में जेएस विश्वविद्यालय के बीपीएड कोर्स की डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी
दशरथ जगवा, अमित आमेरिया, गणेश पाटीदार, आशीष कुमार, मैना विश्नोई, अशोक सिंह लोधा, अशी विश्नोई, अंकित खण्डेलवाल, प्रेमसिंह, जयसिंह राजपुरोहित, विक्रम, प्रकाश, सीमा देवी, जगदीश कुमार, सन्तोष कुमार विश्नोई, मैनका कुमारी, मनेश, खुमाराम चौधरी, सवाई सिंह, ईश्वर सिंह, लादूराम, शिकार, इन्दुकला, जालाराम, नरेश कुमार, मांगीलाल, मोहनलाल शर्मा, सुरेश कुमार, राहुल पाटीदार, राकेश कुमार मीणा, पूजा चौधरी, विरेन्द्र चौधरी, शुभम, लता चौधरी, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार पंकज, विजेन्द्र खुडखुड़िया, मनीषा भाकल, विक्रम सिंह, सांवरमात जाट, प्रकाश बुराक, दिनेश कुमार शर्मा, गोमा चौधरी, खींवराज डिडेल, श्रीफल, सुरमा कुमारी, कैलाश सिहाग, दिनेश बेनीवाल, महेन्द्र कुमार, नारायण लाल शर्मा, संजय कुमार पांडया, अलची, कान्ता गोदारा, गुरेन्द्र कुमार, प्रियंका शर्मा,महेश कुमार, सतवीर जाट, मोनिका, सिमरपाल कौर, निर्मला कुमारी, जगदीश कडवासरा, राजेश शर्मा, वैभव भाटी, वैशाली, चन्दा कुमारी चोविसा, लक्ष्य पाटीदार, सीमा भाटी, पिन्टू कुमार चुनकर, कविश कुमार, अक्षय गुर्जर, तेजसिंह, धर्मिष्ठा पाटीदार, प्रिया पाटीदार निशा, सीमा उपाध्याय, गणेश लाल पाटीदार, जितेन्द्र भारती गोस्वामी, भगवत सिंह, सतीश मेवाडा, नरेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, जयेश पाटीदार, नवीन कुमार, मनीष मीणा, अमीता रेवाद, ज्योति रेवाड, विनय प्रताप, प्रियकान्त मीणा, पुष्पेन्द्र कुमार, हरिसिंह गुर्जर आकाश भाटी, कपिल तो भोकर राजू मीणा, गौरव पारीक, अंजु लोमटेड, रोहित शर्मा, भानुप्रताप सिंह मीणा, गोपाल सिंह, धर्मसिंह गुर्जर, सुनिल कुमार देवन्दा, सुनिता देवी धावल, सीता, कमलेश कुमार मीणा, संजय मीणा, निर्मला कुमारी गुर्जर, मुरेन्द्र कुमार दिन कुमार सैनी, शिमला कुमारी, रामवीर सिंह, रामचन्द्र, कमलेश कुमार कुमावत, जगदीश सिंह, दीपक कुमार मीणा, शिवराज मीणा, शंकरलाल दासनिया, रामकरण यादव, कृष्ण कुमार मीणा, नरेन्द्र मीणा, सुनिता मीणा, श्रवण चौधरी, शिमल्य गुर्जरविन्द्र मिशन सुनकर खेलकर गुर्जर सुरेश गुर्जर, राकेश कुमार, दिलकेश मीणा, कपिल यादव, रेखा गुर्जर, रेशम चाई मीणा, यशी मीणा, हरिचरण मीणा, विजेन्द्र सिंह, कमलकान्त गमर्मा, शंकुतला, ममता देवी, भगवती देवी, दिनेश कुमार कुमार विमलाकर हुन अशोक कुमार, राजीव शर्मा, रोशन लाल मीणा, रोहितास शर्मा, सौरभ उपाध्याय, मुकेश कुमार मीणा, कृष्णा कुमारी शर्मा, अनुपमा समर्मा, हिमांशु, रामकेश गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, कमलेश कुमार मीणा, प्रियंकाकर का दिनेश कुमार मीणा, अजीत कुमार मीणा, सीताराम मीणा, निगम मीणा, धारासिंह गुर्जर, अनिल कुमार गंगवाल, धर्मेन्द्र कुमार चोलिया के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।