scriptस्कूलों में सुरक्षा ऑडिट अनिवार्य, केंद्र का राज्यों को सख्त निर्देश | Patrika News
समाचार

स्कूलों में सुरक्षा ऑडिट अनिवार्य, केंद्र का राज्यों को सख्त निर्देश

आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण भी होगा जरूरी नई दिल्ली. राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल भवन हादसे में सात बच्चों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने स्कूल सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया है। शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी स्कूलों के […]

जयपुरJul 27, 2025 / 11:44 pm

Nitin Kumar

आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण भी होगा जरूरी

नई दिल्ली. राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल भवन हादसे में सात बच्चों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने स्कूल सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया है। शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी स्कूलों के भवनों और सुरक्षा तंत्र का अनिवार्य ऑडिट कराया जाए।
मंत्रालय ने स्कूल भवनों की संरचनात्मक मजबूती, अग्नि सुरक्षा, आपातकालीन निकास और बिजली व्यवस्था का मूल्यांकन करने को कहा है। साथ ही, छात्रों और कर्मचारियों को आपात स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण देने, मॉक ड्रिल, प्राथमिक उपचार और सुरक्षा प्रोटोकॉल को भी अनिवार्य बताया है। केंद्र ने मानसिक स्वास्थ्य व परामर्श सेवाओं को भी स्कूलों में प्राथमिकता देने की बात कही है। यह भी कहा गया है कि किसी भी खतरनाक स्थिति या हादसे की सूचना 24 घंटे के भीतर देना जरूरी होगा, और देरी या लापरवाही की स्थिति में सख्त जवाबदेही तय की जाएगी।


Hindi News / News Bulletin / स्कूलों में सुरक्षा ऑडिट अनिवार्य, केंद्र का राज्यों को सख्त निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो