डिंपल यादव पर अशोभनीय टिप्पणी मामले में मुकदमा दर्ज
हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली में संसद के बगल की मस्जिद में सांसदों के साथ बैठक किए थे, उस समय उनके साथ डिंपल यादव भी थी। इसपर एक टीवी शो के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने कहा था कि मस्जिद में दो मोहतरमा आई थीं। एक ने तो खुद को ढक रखा था। दूसरी मोहतरमा डिंपल यादव, उनकी पीठ की फोटो देख लीजिए.. नंगी बैठी हैं। इस बयान पर फिलहाल काफी बवाल मचा हुआ है और रशीदी की आलोचना की जा रही है। बता दें कि मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ’ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। यह एसोसिएशन देशभर के इमामों और धर्मगुरुओं का प्रतिनिधि संगठन माना जाता है।
रशीदी के खिलाफ जांच शुरू
मुकदमे के संदर्भ में विभूति खंड इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रशीदी के खिलाफ जांच शुरू का दी गई है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 79, 196, 197, 299, 352, 353 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया, इसकी जांच प्रचलित है।