IMD Alert: धौलपुर और गंगापुर सिटी में झमाझम बारिश, देर रात इन जिलों में फिर चेतावनी
Rain News India: आज रात करीब दस बजे धौलपुर शहर में करीब 20 मिनट तक जोरदार बारिश हुई। इससे शहर में सडक़ों पर पानी भर गया। तेज हवा के साथ बरसात हुई। इधर गंगापुरसिटी में भी सप्ताह भर बाद फिर झमाझम बारिश हुई। पन्द्रह मिनट से बरस रहे मेघ। इससे गर्मी से राहत मिली।
Rain Forecast in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में 26 जुलाई से कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इसी बीच 25 जुलाई को राजस्थान के कुछ स्थानों पर तेज बारिश शुरू हो गई। इधर मौसम विज्ञान केन्द्र ने भी रात दस बजे आगामी तीन घंटे का अलर्ट जारी किया है। इसके अलर्ट के अनुसार राजस्थान के दो जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने रात दस बजे अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार धौलपुर व भरतपुर जिलों व आस-पास के इलाकों में आगामी तीन घंटे के अंदर तेज बारिश हो सकती है।
आज रात करीब दस बजे धौलपुर शहर में करीब 20 मिनट तक जोरदार बारिश हुई। इससे शहर में सडक़ों पर पानी भर गया। तेज हवा के साथ बरसात हुई। इधर गंगापुरसिटी में भी सप्ताह भर बाद फिर झमाझम बारिश हुई। पन्द्रह मिनट से बरस रहे मेघ। इससे गर्मी से राहत मिली।
झमाझम का दौर फिर शुरू, 26 जुलाई से अति भारी बारिश की चेतावनी
26 से 27 जुलाई के दौरान तेज़ बारिश का दौर 26 जुलाई से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की तीव्रता बढ़ने के आसार हैं। कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।खासतौर पर 27 जुलाई को दक्षिण-पूर्व राजस्थान के कई क्षेत्रों में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
28 से 31 जुलाई तक का प्रभाव पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में 28 से 31 जुलाई के बीच भारी से अति भारी बारिश का दौर बना रह सकता है। इसके साथ ही, पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भी मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
Hindi News / Jaipur / IMD Alert: धौलपुर और गंगापुर सिटी में झमाझम बारिश, देर रात इन जिलों में फिर चेतावनी