इस सीट पर तेजप्रताप ने बढ़ाई टेंशन
महुआ के बाद बिहार की एक और सीट पर तेजप्रताप यादव ने राजद की टेंशन बढ़ा दी है। भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने अपने सहयोगी मदन यादव को उतारने का एलान कर दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान तेजप्रताप ने कहा कि शाहपुर सीट से मदन यादव को टीम तेजप्रताप यादव को उतारेगी। उन्होंने राजद का नाम लिए बिना कहा कि मदन यादव ने लंबे समय तक संगठन की सेवा की, लेकिन उनका सम्मान नहीं किया गया। उन्हें पार्टी दफ्तर के बाहर देर तक इंतजार कराया गया, इसके बाद निराश करके भेज दिया गया।
तेजप्रताप ने कहा कि मदन यादव का हम सम्मान करेंगे। इसके अलावा, जो लोग भी चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें टीम तेजप्रताप यादव हर तरह से मदद करेगी। तेजप्रताप ने यह तक कह दिया कि हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे, विरोधी बहुत हैं, उन्हें अभी से ही खुजली होने लगी है।
लगातार दो बार राजद ने दर्ज की जीत
बता दें कि शाहपुर सीट से फिलहाल राजद के राहुल तिवारी विधायक हैं। जो लालू यादव के करीबी और बिहार के बड़े नेता शिवानंद तिवारी के बेटे हैं। वह लगातर दो बार से राजद की टिकट पर जीत हासिल कर रहे हैं। अगर मदन यादव इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो सीधे तौर पर राजद को नुकसान पहुंचाएंगे। गौरतलब है कि अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ सोशल मीडिया पर तेजप्रताप की तस्वीर वायरल हुई थी। जिसके बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और घर दोनों जगह से बेदखल कर दिया।
अब तेजप्रताप यादव ने भी साफ कर दिया है कि उन्हें राजद से कोई मतलब नहीं है। वह अपने दम पार कुछ करके पिता के सामने जायेंगे।