scriptBihar: महुआ के बाद RJD की एक और खास सीट पर तेजप्रताप ने उम्मीदवार का किया एलान, अब क्या करेंगे लालू-तेजस्वी? | After Mahua Tej Pratap Yadav increased RJD Tejashwi yadav tension on another seat allies contest from here | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar: महुआ के बाद RJD की एक और खास सीट पर तेजप्रताप ने उम्मीदवार का किया एलान, अब क्या करेंगे लालू-तेजस्वी?

तेजप्रताप यादव ने महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नाम से एक नया मंच बनाया है और युवाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करने वाले उम्मीदवारों का समर्थन करने का वादा किया है। इससे राजद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

पटनाJul 27, 2025 / 08:58 am

Mukul Kumar

महुआ के बाद RJD की एक और खास सीट पर तेजप्रातप ने उम्मीदवार का किया एलान। फोटो-पत्रिका

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पार्टी और घर बाहर निकाले जाने के बाद आर-पार के मूड में हैं। उन्होंने महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। बता दें कि फिलहाल तेजप्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक से हैं, लेकिन इस बार इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इस सीट पर तेजप्रताप ने बढ़ाई टेंशन

महुआ के बाद बिहार की एक और सीट पर तेजप्रताप यादव ने राजद की टेंशन बढ़ा दी है। भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने अपने सहयोगी मदन यादव को उतारने का एलान कर दिया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान तेजप्रताप ने कहा कि शाहपुर सीट से मदन यादव को टीम तेजप्रताप यादव को उतारेगी। उन्होंने राजद का नाम लिए बिना कहा कि मदन यादव ने लंबे समय तक संगठन की सेवा की, लेकिन उनका सम्मान नहीं किया गया। उन्हें पार्टी दफ्तर के बाहर देर तक इंतजार कराया गया, इसके बाद निराश करके भेज दिया गया।
तेजप्रताप ने कहा कि मदन यादव का हम सम्मान करेंगे। इसके अलावा, जो लोग भी चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें टीम तेजप्रताप यादव हर तरह से मदद करेगी। तेजप्रताप ने यह तक कह दिया कि हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे, विरोधी बहुत हैं, उन्हें अभी से ही खुजली होने लगी है।

लगातार दो बार राजद ने दर्ज की जीत

बता दें कि शाहपुर सीट से फिलहाल राजद के राहुल तिवारी विधायक हैं। जो लालू यादव के करीबी और बिहार के बड़े नेता शिवानंद तिवारी के बेटे हैं।
वह लगातर दो बार से राजद की टिकट पर जीत हासिल कर रहे हैं। अगर मदन यादव इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो सीधे तौर पर राजद को नुकसान पहुंचाएंगे।

गौरतलब है कि अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ सोशल मीडिया पर तेजप्रताप की तस्वीर वायरल हुई थी। जिसके बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और घर दोनों जगह से बेदखल कर दिया।
अब तेजप्रताप यादव ने भी साफ कर दिया है कि उन्हें राजद से कोई मतलब नहीं है। वह अपने दम पार कुछ करके पिता के सामने जायेंगे।

Hindi News / National News / Bihar: महुआ के बाद RJD की एक और खास सीट पर तेजप्रताप ने उम्मीदवार का किया एलान, अब क्या करेंगे लालू-तेजस्वी?

ट्रेंडिंग वीडियो