script24 घंटे के अंदर…डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिली हत्या की धमकी, समर्थक के फोन पर आया मैसेज | .Deputy CM Samrat Choudhary received a death threat, message came on supporter's phone | Patrika News
राष्ट्रीय

24 घंटे के अंदर…डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिली हत्या की धमकी, समर्थक के फोन पर आया मैसेज

Bihar Crime: डिप्टी सीएम के समर्थक के मोबाइल में आए मैसेज में लिखा था- मैं सम्राट चौधरी को 24 घंटे के भीतर गोली मार दूंगा। मैं सच कह रहा हूं।

पटनाJul 27, 2025 / 02:51 pm

Ashib Khan

सम्राट चौधरी को जान से मारने की मिली धमकी (Photo-IANS)

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके एक समर्थक के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज आया था। मैसेज में बदमाश ने 24 घंटे के अंदर डिप्टी सीएम को गोली मारने की धमकी दी है। अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज आने के बाद समर्थक घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मोबाइल नंबर के ज़रिए संदेश भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

‘24 घंटे में गोली मार दूंगा’

डिप्टी सीएम के समर्थक के मोबाइल में आए मैसेज में लिखा था- मैं सम्राट चौधरी को 24 घंटे के भीतर गोली मार दूंगा। मैं सच कह रहा हूं। धमकी भरा मैसेज पढ़कर समर्थक घबरा गए और उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया। संदेश देखते ही पुलिस अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी। 

जांच में जुटी पुलिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिप्टी सीएम के समर्थक के फोन पर यह धमकी शनिवार को आई। जिस नंबर से यह मैसेज भेजा गया है, उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली है ताकि धमकी देने वाले की सही लोकेशन और पहचान सामने आ सके। फिलहाल मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है।

चिराग पासवान को मिली थी जान से मारने की धमकी

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख पर बम से हमला करने का दावा किया गया था। यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के ज़रिए दी गई थी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना के साइबर क्राइम थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। 

 बिहार के नेताओं को मिल रही जान से मारने की धमकियां 

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में बिहार के नेताओं को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी धमकी मिली थी। वहीं सांसद उपेंद्र कुशवाहा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। वैशाली की सांसद वीणा देवी को एक अनजान नंबर से फ़ोन आया, जिसमें धमकी दी गई। फ़ोन करने वाले ने गालियां दीं और कहा, “मार देंगे।” इसके बाद उन्होंने फ़ोन काट दिया। उन्होंने तुरंत सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Hindi News / National News / 24 घंटे के अंदर…डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिली हत्या की धमकी, समर्थक के फोन पर आया मैसेज

ट्रेंडिंग वीडियो