ट्रंप का आरोप: “डेमोक्रेट्स ने चुनावी फंडिंग नियमों का उल्लंघन किया”
राष्ट्रपति ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर अभियान फंडिंग कानूनों को तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये सभी भुगतान फर्जी विज्ञापनों के लिए किए गए थे और इन्हें रिकॉर्ड में गलत तरीके से दर्ज किया गया।
ट्रंप का पलटवार: एपस्टीन मामले से ध्यान हटाने की साजिश
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि डेमोक्रेट्स जानबूझकर जेफरी एपस्टीन से जुड़े विवाद को हवा दे रहे हैं ताकि उनके कार्यकाल की उपलब्धियों से जनता का ध्यान भटकाया जा सके। उन्होंने इसे “एक और झूठा अभियान” बताया।
ट्रंप की मांग: एपस्टीन मामले की ग्रैंड जूरी गवाही सार्वजनिक हो
ट्रंप ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को आदेश दिया है कि जेफरी एपस्टीन और गिस्लेन मैक्सवेल से जुड़ी ग्रैंड जूरी गवाही को सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे सच्चाई सामने आएगी और डेमोक्रेट्स की साजिश बेनकाब होगी।
चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज
बहरहाल ट्रंप के ताजा आरोपों के बाद अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई है। एक तरफ जहां वह डेमोक्रेट नेताओं पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खुद ट्रंप पर भी एपस्टीन मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में 2024 का राष्ट्रपति चुनाव और भी दिलचस्प होता जा रहा है।