scriptट्रंप का बड़ा आरोप: “कमला हैरिस ने बेयोंसे और ओपरा को समर्थन के बदले पैसे दिए” | kamala-harris-celebrity-endorsement-scandal-2024-election-trump-allegations | Patrika News
विदेश

ट्रंप का बड़ा आरोप: “कमला हैरिस ने बेयोंसे और ओपरा को समर्थन के बदले पैसे दिए”

Kamala Harris Celebrity Endorsement Scandal: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर 2024 चुनाव में मशहूर हस्तियों को पैसे देकर समर्थन खरीदने का आरोप लगाया। उन्होंने इसे अवैध बताते हुए मुकदमे की मांग की है।

भारतJul 27, 2025 / 02:55 pm

M I Zahir

Donald Trump accuses Kamala Harris

डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर सेलेब्रिटी सपोर्ट और फंडिंग का आरोप लगाया है।
(फोटो क्रेडिट: ANI)

Kamala Harris Celebrity Endorsement Scandal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris scandal) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस ने मशहूर हस्तियों से समर्थन खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि हैरिस (Trump Harris allegations) ने गायिका बेयोंसे को एक विज्ञापन के लिए 11 मिलियन डॉलर ( तकरीबन 9 करोड़ 13 लाख रुपये ) का भुगतान किया, जबकि उन्होंने मंच पर कोई प्रस्तुति नहीं दी। उन्होंने टीवी होस्ट ओपरा विनफ्रे को 3 मिलियन डॉलर ( करीब 2 करोड़ 49 लाख रुपये ) और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता अल शार्प्टन को 6 लाख डॉलर देने का भी आरोप लगाया। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अगर नेता समर्थन के लिए लोगों को पैसे देने लगें, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से अवैध है और इस पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। कमला हैरिस और जिन लोगों ने पैसे लिए, उन सबने कानून तोड़ा है।”

ट्रंप का आरोप: “डेमोक्रेट्स ने चुनावी फंडिंग नियमों का उल्लंघन किया”

राष्ट्रपति ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर अभियान फंडिंग कानूनों को तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये सभी भुगतान फर्जी विज्ञापनों के लिए किए गए थे और इन्हें रिकॉर्ड में गलत तरीके से दर्ज किया गया।

ट्रंप का पलटवार: एपस्टीन मामले से ध्यान हटाने की साजिश

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि डेमोक्रेट्स जानबूझकर जेफरी एपस्टीन से जुड़े विवाद को हवा दे रहे हैं ताकि उनके कार्यकाल की उपलब्धियों से जनता का ध्यान भटकाया जा सके। उन्होंने इसे “एक और झूठा अभियान” बताया।

ट्रंप की मांग: एपस्टीन मामले की ग्रैंड जूरी गवाही सार्वजनिक हो

ट्रंप ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को आदेश दिया है कि जेफरी एपस्टीन और गिस्लेन मैक्सवेल से जुड़ी ग्रैंड जूरी गवाही को सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे सच्चाई सामने आएगी और डेमोक्रेट्स की साजिश बेनकाब होगी।

चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज

बहरहाल ट्रंप के ताजा आरोपों के बाद अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई है। एक तरफ जहां वह डेमोक्रेट नेताओं पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खुद ट्रंप पर भी एपस्टीन मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में 2024 का राष्ट्रपति चुनाव और भी दिलचस्प होता जा रहा है।

Hindi News / World / ट्रंप का बड़ा आरोप: “कमला हैरिस ने बेयोंसे और ओपरा को समर्थन के बदले पैसे दिए”

ट्रेंडिंग वीडियो