scriptजकरबर्ग की बड़ी घोषणा: Open AI छोड़ कर मेटा पहुंचे झाओ, संभालेंगे एआई सुपर इंटेलिजेंस लैब की कमान | shengjia-zhao-meta-chief-scientist-superintelligence-lab-2025 | Patrika News
विदेश

जकरबर्ग की बड़ी घोषणा: Open AI छोड़ कर मेटा पहुंचे झाओ, संभालेंगे एआई सुपर इंटेलिजेंस लैब की कमान

Shengjia Zhao joins Meta as Chief Scientist: चैटजीपीटी और GPT-4 के सह-निर्माता शेंगजिया झाओ अब मेटा के सुपरइंटेलिजेंस लैब के मुख्य वैज्ञानिक बने हैं।

भारतJul 27, 2025 / 04:20 pm

M I Zahir

Shengjia Zhao joins Meta as Chief Scientist

मेटा प्लेटफॉर्म्स ने शेंगजिया झाओ को सुपरइंटेलिजेंस लैब का चीफ साइंटिस्ट नियुक्त किया है। ( फोटो: X Handle Alexandr Wang.)

Shengjia Zhao joins Meta as Chief Scientist: मेटा प्लेटफॉर्म्स ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ओपन एआई ( Open Al) के पूर्व वैज्ञानिक शेंगजिया झाओ (Shengjia Zhao) को अपने सुपर इंटेलिजेंस लैब का चीफ साइंटिस्ट (मुख्य वैज्ञानिक) नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने एक पोस्ट में दी। शेंगजिया झाओ उन प्रमुख शोधकर्ताओं में शामिल हैं जिन्होंने ChatGPT, GPT-4, और ओपनएआई के मिनी मॉडल जैसे GPT-4.1 और o3 को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब वह मेटा के साथ मिलकर उन्नत एआई तकनीक के विकास में योगदान देंगे।

झाओ सीईओ जकरबर्ग और AI चीफ वांग के साथ काम करेंगे

मार्क जकरबर्ग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads पर लिखा कि झाओ मेटा के मुख्य एआई अधिकारी एलेक्जेंडर वांग और खुद जुकरबर्ग के साथ मिल कर सुपर इंटेलिजेंस लैब के लिए वैज्ञानिक दिशा और अनुसंधान रणनीति तय करेंगे।

Meta में तेजी से बढ़ रहा एआई टैलेंट हंट

पिछले कुछ हफ्तों में मेटा ने ओपनएआई से कई बड़े रिसर्चर्स को अपने साथ जोड़ा है। ये नियुक्तियाँ तब हो रही हैं जब मेटा एआई रेस में गहराई से उतर रहा है और ओपनएआई जैसे प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देने की तैयारी कर रहा है।

लामा 4 की नाकामी के बाद मेटा का फोकस सुपर इंटेलिजेंस पर

मेटा ने हाल ही में अपने एआई मॉडल LLaMA 4 के कमजोर प्रदर्शन के बाद Superintelligence Lab की शुरुआत की। यह लैब मेटा के पारंपरिक एआई डिवीजन FAIR से अलग काम करेगी, जिसका नेतृत्व डीप लर्निंग के प्रख्यात वैज्ञानिक Yann LeCun करते हैं।

मेटा का मिशन: AGI को ओपन सोर्स बनाना

जकरबर्ग ने साफ किया है कि मेटा का लक्ष्य पूर्ण सामान्य बुद्धिमत्ता (AGI) का विकास करना है और उसे ओपन-सोर्स के रूप में सभी के लिए उपलब्ध कराना है। इस कदम की दुनिया भर में सराहना भी हो रही है और आलोचना भी हो रही है।

यह कदम मेटा की गंभीरता दर्शाता है

मेटा की ओर से शेंगजिया झाओ को अपनी Super intelligence Lab में मुख्य वैज्ञानिक नियुक्त किए जाने के फैसले पर तकनीकी और एआई जगत से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एआई विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम मेटा की गंभीरता को दर्शाता है कि वह सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं रहना चाहता, बल्कि एजीआई रेस में अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार है।

एक सिलिकॉन वैली वेंचर कैपिटलिस्ट ने टिप्पणी की

“शेंगजिया जैसे वैज्ञानिक को नियुक्त करना दिखाता है कि Meta अब OpenAI और Anthropic जैसे खिलाड़ियों को सीधी चुनौती देने के लिए तैयार है।”अब देखने वाली बात यह होगी कि शेंगजिया झाओ की अगुवाई में Meta की Super intelligence Lab कितनी तेज़ी से प्रगति करती है। क्या वे OpenAI के GPT मॉडल्स का मजबूत विकल्प पेश कर पाएंगे ? क्या LLaMA-4 की आलोचनाओं के बाद Meta अगला वर्जन खुला रखेगा या बंद? इन सवालों पर अगले कुछ महीनों में जवाब मिल सकते हैं।

Zuckerberg घोषित “Full AGI” की दिशा में पहला बड़ा कदम

मेटा की यह नियुक्ति सिर्फ एक नई शुरुआत नहीं, बल्कि OpenAI से टैलेंट “पुश एंड पूल” का हिस्सा भी है।Open AI से एक के बाद एक टॉप वैज्ञानिकों का मेटा में जाना यह दिखाता है कि तकनीकी कंपनियों के बीच टैलेंट वॉर अब एआई क्षेत्र में और भी तेज़ हो चुका है। एक और दिलचस्प पहलू यह है कि मेटा ने FAIR (Facebook AI Research) टीम से अलग Super intelligence Lab बनाई है ,यानि ज़करबर्ग अब दो समानांतर एआई दिशाओं पर दांव लगा रहे हैं।

Hindi News / World / जकरबर्ग की बड़ी घोषणा: Open AI छोड़ कर मेटा पहुंचे झाओ, संभालेंगे एआई सुपर इंटेलिजेंस लैब की कमान

ट्रेंडिंग वीडियो