7 विद्रोहियों को किया ढेर
फिलीपींस की सेना ने आज की मुठभेड़ में मस्बाते प्रांत के उसॉन शहर के ग्रामीण क्षेत्र में न्यू पीपुल्स आर्मी के 7 विद्रोहियों को ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार सेना ने एक मिलिट्री ऑपरेशन के तहत इन विद्रोहियों को मार गिराया।
8 विद्रोही भाग निकले
जानकारी के अनुसार सेना के मिलिट्री ऑपरेशन में वहाँ मौजूद सभी विद्रोही नहीं मारे गए। न्यू पीपुल्स आर्मी के करीब 8 विद्रोही किसी तरह सेना से अपनी जान बचाकर भाग निकले। हालांकि सेना ने उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला दिया है। सेना का कहना है कि मस्बाते में अब केवल लगभग 50 सशस्त्र विद्रोही बचे हैं।
सेना ने किए कई हथियार जब्त
सेना ने बताया कि इस मिलिट्री ऑपरेशन के बाद उन्होंने न्यू पीपुल्स आर्मी के ठिकाने से कई हथियार जब्त किए। इनमें कई बंदूकें, बम, ग्रेनेड्स हैं।