scriptफिलीपींस में सेना का बड़ा एक्शन, 7 विद्रोहियों को किया ढेर | Big army action in Philippines, 7 rebels killed | Patrika News
विदेश

फिलीपींस में सेना का बड़ा एक्शन, 7 विद्रोहियों को किया ढेर

फिलीपींस की सेना ने आज विद्रोहियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। न्यू पीपुल्स आर्मी के विद्रोहियों को आज फिलीपींस की सेना ने मार गिराया।

भारतJul 27, 2025 / 04:11 pm

Tanay Mishra

Philippines Troops

Philippines Troops (Photo – Washington Post)

फिलीपींस में सेना और विद्रोहियों के बीच झड़प होना काफी सामान्य है। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है और इसी वजह से अक्सर ही मुठभेड़ भी होती रहती हैं। आज एक बार फिर ऐसा ही हुआ। आज, रविवार, 27 जुलाई को फिलीपींस की सेना और न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) के विद्रोहियों के बीच सुबह मुठभेड़ हो गई। फिलीपींस की सेना और न्यू पीपुल्स आर्मी के विद्रोहियों के बीच देश के मस्बाते प्रांत के उसॉन शहर के ग्रामीण क्षेत्र में मुठभेड़ हुई, जो करीब 30 मिनट तक झड़प चली। इस दौरान सेना और विद्रोहियों ने एक-दूसरे पर जमकर गोलीबारी की।

7 विद्रोहियों को किया ढेर

फिलीपींस की सेना ने आज की मुठभेड़ में मस्बाते प्रांत के उसॉन शहर के ग्रामीण क्षेत्र में न्यू पीपुल्स आर्मी के 7 विद्रोहियों को ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार सेना ने एक मिलिट्री ऑपरेशन के तहत इन विद्रोहियों को मार गिराया।

8 विद्रोही भाग निकले

जानकारी के अनुसार सेना के मिलिट्री ऑपरेशन में वहाँ मौजूद सभी विद्रोही नहीं मारे गए। न्यू पीपुल्स आर्मी के करीब 8 विद्रोही किसी तरह सेना से अपनी जान बचाकर भाग निकले। हालांकि सेना ने उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला दिया है। सेना का कहना है कि मस्बाते में अब केवल लगभग 50 सशस्त्र विद्रोही बचे हैं।

सेना ने किए कई हथियार जब्त

सेना ने बताया कि इस मिलिट्री ऑपरेशन के बाद उन्होंने न्यू पीपुल्स आर्मी के ठिकाने से कई हथियार जब्त किए। इनमें कई बंदूकें, बम, ग्रेनेड्स हैं।


Hindi News / World / फिलीपींस में सेना का बड़ा एक्शन, 7 विद्रोहियों को किया ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो