scriptईरान में आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत और 13 घायल | Terrorist attack in Iran killed 5 people and injured 13 | Patrika News
विदेश

ईरान में आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत और 13 घायल

Terrorist Attack In Iran: ईरान में आज एक आतंकी हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में 8 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतJul 26, 2025 / 02:53 pm

Tanay Mishra

Terrorist attack in iran

Terrorist attack in Iran (Photo – Rudaw English’s social media)

ईरान (Iran) में पिछले कुछ समय से काफी अस्थिरता बनी हुई है। हिजाब के खिलाफ आंदोलन से यह अस्थिरता शुरू हुई थी और इज़रायल (Israel) के खिलाफ युद्ध की वजह से इसमें इजाफा हो गया। हिजाब के खिलाफ आंदोलन और इज़रायल के खिलाफ युद्ध की वजह से इज़रायल में हालात काफी बिगड़े भी और देश को नुकसान भी हुआ। अब आज ईरान में एक आतंकी हमले (Terrorist Attack) का मामला सामने आया है, जिससे देश दहल उठा है।

कोर्टहाउस पर हुआ आतंकी हमला

ईरान में आज, शनिवार, 26 जुलाई को एक आतंकी हमले का मामला सामने आया है। यह हमला ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान (Sistan and Baluchestan) प्रांत के ज़ाहेदान (Zahedan) शहर में एक कोर्टहाउस पर हुआ। लोकल मीडिया और स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ हमलावरों ने कोर्टहाउस पर अचानक से हमला कर दिया, जिससे हाहाकार मच गया।

8 लोगों की मौत और 13 घायल

ईरान में सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के ज़ाहेदान शहर में आज कोर्टहाउस पर हुए आतंकी हमले में 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें 5 नागरिक और 3 आतंकी शामिल हैं। इस आतंकी हमले में 13 लोग घायल भी हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ लोगों की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

किसने दिया इस आतंकी हमले को अंजाम?

इस आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन जैश अल-अदल (Jaish al-Adl) ने ली है। यह आतंकी संगठन ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय है और अक्सर ही इस तरह की आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।

Hindi News / World / ईरान में आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत और 13 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो