थाना क्षेत्र के गंगापुर चौराहे के पास शनिवार सुबह अधेड़ की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक पिछले कई दिनों से उसी क्षेत्र में नशे की हालत में इधर-उधर भटकता नजर आता था। कई बार राहगीरों ने उसे सड़क किनारे बैठा देखा, लेकिन किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
शव की शिनाख्त कराने के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही-सही पता चल सकेगा।
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे के अनुसार शव के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट का निशान नहीं मिला है, मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने भी शव का गहन निरीक्षण किया और आसपास से साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान कराने के लिए शव की फोटो को थानों में भेज दिया गया है।