scriptहरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, बरेली-बदायूं के दो लोगों समेत छह श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल | Patrika News
बरेली

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, बरेली-बदायूं के दो लोगों समेत छह श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल

रविवार सुबह हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान भारी भीड़ में भगदड़ मच गई। हादसे में बरेली के एक बच्चे और बदायूं की महिला सहित छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मंदिर परिसर में कोहराम मच गया।

बरेलीJul 27, 2025 / 05:05 pm

Avanish Pandey

मृतक आरुष का फाइल फोटो और घायलों को अस्पताल भेजती टीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। रविवार सुबह हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान भारी भीड़ में भगदड़ मच गई। हादसे में बरेली के एक बच्चे और बदायूं की महिला सहित छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मंदिर परिसर में कोहराम मच गया।

संबंधित खबरें

मंदिर प्रशासन के मुताबिक हादसा सुबह 9:15 बजे उस वक्त हुआ जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर परिसर में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालुओं में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई गई कि सीढ़ियों पर लगे तारों में करंट आ गया है। इस अफवाह से हड़कंप मच गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिससे सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई।

हादसे में इन लोगों की मौत

हादसे में बरेली जिले के थाना शीशगढ़ के सहोड़ा निवासी 8 वर्षीय आरूष पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश, बदायूं जिले की 55 वर्षीय शांति पत्नी रामभरोसे, रामपुर जिले के विलासपुर निवासी विक्की पुत्र रिक्का राम सैनी, बिहार के अररिया निवासी शकल देव पुत्र बेचान, काशीपुर जिले के वसुवाखेरी निवासी विपिन सैनी पुत्र रघुवीर सिंह सैनी और बाराबंकी के मौहतलवाद निवासी वकील पुत्र भरत सिंह की मौत हो गई।

हादसे में ये लोग घायल

इन्द्र पुत्र महादेव निवासी रिसालू रोड़ पानीपत ।
दुर्गा देवी पत्नी निर्मल, उम्र 60 वर्ष, निवासी दिल्ली।
शीतल पत्नी तेजपाल उम्र-17 वर्ष, निवासी रामपुर, उत्तर प्रदेश।
भूपेन्द्र पुत्र मुन्ना लाल, उम्र 16 वर्ष, जिला बदायूं।
अर्जुन पुत्र सूरज, उम्र 25 वर्ष, निवासी सिविल लाईन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।
कृति पुत्री उमेश शाह, उम्र 6 वर्ष, मोतीहारी बिहार।
राज कुमार पुत्र निदेश शाह, उम्र 14 वर्ष, मोतीहारी बिहार।
अजय पुत्र संजय, उम्र-19 वर्ष, बडियारपुर बिहार।
रोहित शर्मा, पुत्र कमलेश शर्मा, उम्र 21 वर्ष, निवासी जिला मेनपुरी।
विकास पुत्र प्रेमपाल, उम्र 22 वर्ष, निवासी बरेली कैण्ट उत्तर प्रदेश।
काजल पुत्री अर्जुन, उम्र 24 वर्ष, निवासी सिविल लाईन मुरादबाद।
अराधना कुमारी पुत्री विनोद शाह, 5 1/2 वर्ष निवासी भागलपुर बिहार।
विनोद शाह पुत्र रोहित शाह, उम्र 35 वर्ष, भागलपुर बिहार ।
निर्मला पत्नी पंकज कुमार, उम्र-30 वर्ष शीशगढ़ बरेली।
विशाल पुत्र छेदा लाल, उम्र 21 वर्ष रामपुर ।
अनुज पुत्र अर्जुन, उम्र 20 वर्ष, निवासी-मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।
एकांक्षी पुत्री संजीव कुमार, उम्र 4 वर्ष, धामपुर उत्तर प्रदेश।
संदीप पुत्र रमेश कुमार, उम्र-25, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।
रोशन लाल पुत्र एवं पता-अज्ञात ।
दीक्षा पत्नी- निवासी रामपुर।
अजय कुमार पुत्र सहदेव कुमार, उम्र 18 वर्ष, निवासी मुंगेर बिहार।
मनोज शरण पुत्र अज्ञात, उम्र 30 वर्ष, जिला बरेली उत्तर प्रदेश।

अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात

स्थानीय चश्मदीद संतोष कुमार ने बताया कि हम मंदिर की सीढ़ियां चढ़ ही रहे थे कि अचानक भीड़ में चीख-पुकार मच गई। लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गए। हादसे के बाद जिला प्रशासन व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया। फिलहाल मंदिर में दर्शन पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है।

अफसरों के बयान

हालांकि हरिद्वार पुलिस ने करंट की बात को सिरे से खारिज किया है। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया कि यह हादसा अत्यधिक भीड़ के कारण हुआ है, न कि किसी बिजली की वजह से। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि कुल 35 श्रद्धालु घायल हुए थे, जिनमें से छह की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। शेष का इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है।

Hindi News / Bareilly / हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, बरेली-बदायूं के दो लोगों समेत छह श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो