scriptपेट्रोल पंप पर खड़ी कार में अचानक लगी आग, ग्राहकों और कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला | Patrika News
बरेली

पेट्रोल पंप पर खड़ी कार में अचानक लगी आग, ग्राहकों और कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला

पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक कार अचानक धू-धूकर जलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह से खाक हो गई। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो पेट्रोल पंप पर बड़ी त्रासदी हो सकती थी।

बरेलीJul 27, 2025 / 07:58 pm

Avanish Pandey

धूं-धूंकर जलती कार (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बदायूं। पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक कार अचानक धू-धूकर जलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह से खाक हो गई। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो पेट्रोल पंप पर बड़ी त्रासदी हो सकती थी।
चंदौसी निवासी वैभव गुप्ता का औरछी चौराहे पर पेट्रोल पंप है। रविवार को वह पंप पर आए और अपनी कार को परिसर में खड़ा कर ऑफिस में चले गए। दोपहर करीब तीन बजे कार से अचानक धुआं निकलने लगा और चंद पलों में आग की तेज लपटें उठने लगीं। यह नजारा देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पेट्रोल पंप के कर्मचारी और वहां मौजूद लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। पंप पर मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन वे चल नहीं पाए।
स्थिति बिगड़ती देख कर्मचारियों ने रेत और पानी की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचने से पहले ही आग बुझा दी गई थी। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और केवल उसका ढांचा ही बचा था। अगर आग डीजल टैंक तक पहुंच जाती तो स्थिति बेहद भयावह हो सकती थी।
पेट्रोल पंप मालिक वैभव गुप्ता ने राहत की सांस ली और घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन व फायर विभाग को दी। हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि यह तकनीकी खराबी के चलते हुआ होगा।

Hindi News / Bareilly / पेट्रोल पंप पर खड़ी कार में अचानक लगी आग, ग्राहकों और कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो