चंदौसी निवासी वैभव गुप्ता का औरछी चौराहे पर पेट्रोल पंप है। रविवार को वह पंप पर आए और अपनी कार को परिसर में खड़ा कर ऑफिस में चले गए। दोपहर करीब तीन बजे कार से अचानक धुआं निकलने लगा और चंद पलों में आग की तेज लपटें उठने लगीं। यह नजारा देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पेट्रोल पंप के कर्मचारी और वहां मौजूद लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। पंप पर मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन वे चल नहीं पाए।
स्थिति बिगड़ती देख कर्मचारियों ने रेत और पानी की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचने से पहले ही आग बुझा दी गई थी। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और केवल उसका ढांचा ही बचा था। अगर आग डीजल टैंक तक पहुंच जाती तो स्थिति बेहद भयावह हो सकती थी।
पेट्रोल पंप मालिक वैभव गुप्ता ने राहत की सांस ली और घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन व फायर विभाग को दी। हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि यह तकनीकी खराबी के चलते हुआ होगा।