मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बताया है कि 27 जुलाई को यूपी के कई जिलों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में बारिश की आशंका
मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, सहारनपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, मथुरा समेत कई जिलों में बिजली गिरने और गरज के साथ तेज बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने सभी लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने पर खुले में न जाएं और सुरक्षित स्थान पर रहें। मोबाइल चार्जिंग या धातु के खंभों से दूरी बनाएं रखें।