बारिश से किसानों को राहत
बारिश ने जहां किसानों को राहत दी, वहीं तूफानी हवाओं के कारण पेड़ गिरने और जलभराव की समस्याएं भी सामने आईं। सिविल लाइंस थाना परिसर, जो नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित है, जलमग्न हो गया। वहां आने वाले फरियादियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
बीते कई दिनों से उमस से बेहाल थे लोग
बीते कई दिनों से उमस और गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों के लिए शुक्रवार दोपहर की यह हल्की बारिश किसी राहत से कम नहीं रही। बच्चों और परिवारों ने घरों की छतों और गलियों में मौसम का आनंद लिया।
अगले 2 से 3 दिन बारिश की संभावना
हालांकि मौसम विभाग ने आगाह किया है कि बारिश के बाद अगर तेज धूप निकली, तो भारी उमस दोबारा शहर को बेहाल कर सकती है। आने वाले दो-तीन दिन और बौछारों के साथ-साथ गर्मी और नमी का भी असर बने रहने की संभावना जताई गई है।