scriptधर्मांतरण का फैलता जाल: पैसों के लालच पर बदलवाया जा रहा मजहब, सूचना पर पहुंची पुलिस को महिलाओं ने घेरा, फिर जाने क्या हुआ | Patrika News
बरेली

धर्मांतरण का फैलता जाल: पैसों के लालच पर बदलवाया जा रहा मजहब, सूचना पर पहुंची पुलिस को महिलाओं ने घेरा, फिर जाने क्या हुआ

जिले में लंबे समय से धर्मांतरण का जाल फैला हुआ है। बीते एक माह में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें हिंदू समुदाय के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिए जाने के आरोप लगे हैं। इसी कड़ी में रविवार को एक निजी घर में चल रही ईसाई प्रार्थना सभा में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

बरेलीJul 27, 2025 / 08:41 pm

Avanish Pandey

मौके पर मौजूद महिलाएं और पुलिस (फोटो सोर्स: पत्रिका)

शाहजहांपुर। जिले में लंबे समय से धर्मांतरण का जाल फैला हुआ है। बीते एक माह में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें हिंदू समुदाय के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिए जाने के आरोप लगे हैं। इसी कड़ी में रविवार को एक निजी घर में चल रही ईसाई प्रार्थना सभा में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर जब पुलिस निजी वाहन से मौके पर पहुंची और आयोजनकर्ता हरिश्चंद्र जाटव व उनके पुत्र को हिरासत में लेने लगी, तो सभा में मौजूद महिलाओं ने पुलिस की कार को घेर लिया और दावा किया कि वे स्वेच्छा से प्रार्थना में शामिल हो रही थीं।

संबंधित खबरें

शाहजहांपुर थाना खुटार के गांव कुभियां माफी निवासी हरिश्चंद्र जाटव अपने घर के एक हॉल में हर रविवार ईसाई प्रार्थना सभा आयोजित करते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो इस सभा में हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक बातें की जाती हैं और आर्थिक प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जाता है।
रविवार को हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ता जब मौके पर पहुंचे, तो वहां प्रार्थना सभा चल रही थी। संगठन के अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने आरोप लगाया कि सभा के दौरान खुलेआम लोगों को पैसों का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। विरोध करने पर हरिश्चंद्र, उनके बेटे समेत कई पुरुषों और महिलाओं ने बहस शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस निजी वाहन से मौके पर पहुंची और हरिश्चंद्र तथा उनके पुत्र को हिरासत में लेकर थाने ले जाने लगी। तभी सभा में मौजूद कई महिलाओं ने पुलिस की कार को घेर लिया और जोर-जबरदस्ती का आरोप खारिज करते हुए कहा कि वे स्वेच्छा से प्रार्थना में शामिल होती हैं।
थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि गाड़ी को घेरा नहीं गया था, बल्कि महिलाएं सिर्फ यही कह रही थीं कि हमें भी थाने ले चला जाए। सीओ प्रवीण मालिक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने आरोप लगाया कि धर्मांतरण की गतिविधियों में लिप्त हरिश्चंद्र की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए। मामले को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।

Hindi News / Bareilly / धर्मांतरण का फैलता जाल: पैसों के लालच पर बदलवाया जा रहा मजहब, सूचना पर पहुंची पुलिस को महिलाओं ने घेरा, फिर जाने क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो