सोशल मीडिया पर असलहों संग दो युवकों की वायरल हो रही थी रील
पुलिस को सूचना मिली कि साजन यादव नामक इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक लाइसेंसी रिवॉल्वर और बंदूक के साथ रील बनाते नजर आ रहे थे। शिकायत मिलने पर लार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वीडियो और फोटो की जांच की।जांच में पता चला कि यह वीडियो साजन यादव निवासी लार पिपरा चौराहा, वार्ड नंबर-2 ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया था। साथ ही उसके दोस्त विकास यादव के पिता हेमनारायण यादव की लाइसेंसी बंदूक भी रील में दिखाई गई थी। विकास चुरिया नदौली, थाना लार का निवासी है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाने में जमा कराया गया असलहा
सोशल मीडिया पर इस तरह असलहों के खुलेआम प्रदर्शन पर पुलिस गंभीर रुख अख्तियार करते हुए युवकों साजन यादव और विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। हथियारों के गलत प्रदर्शन के कारण संबंधित लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा करा लिया गया है। इनके निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। CO सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि सोशल मीडिया पर दोनों युवकों ने लाइसेंसी असलहा के साथ रील बनाकर वायरल की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कारवाई की है।