पीड़ित व्यापारी श्याम कृष्ण गुप्ता ने आरोप लगाया है कि सपा छात्रसभा के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा और उपाध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास्तव ने अपने साथियों संग मिलकर उनके साथ मारपीट की। व्यापारी का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें नाली में तक गिरा दिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह सब सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप की मौजूदगी में हुआ, लेकिन उन्होंने कोई दखल नहीं दिया।
विवाद की शुरुआत व्यापारी के घर के बाहर खड़े स्कूटर को लेकर हुई, जब जिलाध्यक्ष की गाड़ी को निकलने में परेशानी हुई। मामूली कहासुनी अचानक हिंसक झड़प में बदल गई। वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में सपा नेताओं को व्यापारी के साथ मारपीट करते साफ देखा जा सकता है। व्यापारी ने कहा मैं डर के साए में जी रहा हूं, मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा खतरे में है। यह पहली बार नहीं है, पहले भी इन नेताओं से कई बार कहासुनी हो चुकी है।”
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। हालांकि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है, जिससे मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकी है। यह मामला न केवल सपा की आंतरिक अनुशासनहीनता पर सवाल खड़े करता है, बल्कि प्रशासन की निष्क्रियता पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है।