किला क्षेत्र के ख्वाजा कुतुब निवासी लता रस्तोगी का कोहाड़ापीर फैयाज बिल्डिंग के सामने सर्राफा शोरूम है। लता के मुताबिक करीब एक साल पहले एसटीओ बताकर स्वाति चौधरी उर्फ स्वाति डागर नाम की महिला उनके संपर्क में आई। उसने अपने भाई की शादी के लिए 3.20 लाख के सोने के जेवरात उधार लिए। गारंटी के तौर पर केनरा बैंक प्रेमनगर शाखा का 2.90 लाख का चेक दिया।
यह भी पढ़ें 19812395: सर्राफा व्यापारी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश, एसटीओ महिला ने नहीं दिए गहने के रुपये, एफआईआर दर्ज, जाने पूरा मामला पीड़िता लता का कहना है कि उन्होंने और उनके पति ने कई बार फोन कर जेवरात के पैसों की मांग की, लेकिन स्वाति ने बातचीत बंद कर दी। परेशान होकर शनिवार सुबह करीब 9 बजे वह अपने पति और परिचित शीतल के साथ स्वाति के घर आधारशिला कॉलोनी पहुंचीं। लता ने आरोप लगाया कि दरवाजा खटखटाने पर स्वाति ने अंदर से गंदी-गंदी गालियां दीं और कुछ ही देर में एक काली स्कॉर्पियो से तीन लोग मौके पर आ धमके। आरोपियों ने उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की। आरोप है कि हमलावरों ने लोहे की रॉड निकाल ली और धमकाया कि अगर दोबारा पैसा मांगने आए तो जान से हाथ धो बैठोगे। इसी बीच स्वाति भी बाहर आ गई और खुलेआम गालियां देने लगी। लता का कहना है कि स्कॉर्पियो में बैठा एक युवक हाथ में तमंचा लिए था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।