scriptसर्राफा व्यापारी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश, एसटीओ महिला ने नहीं दिए गहने के रुपये, एफआईआर दर्ज, जाने पूरा मामला | Attempt to crush a bullion trader with a car, STO woman did not pay money for the jewellery, FIR registered, know the whole case | Patrika News
बरेली

सर्राफा व्यापारी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश, एसटीओ महिला ने नहीं दिए गहने के रुपये, एफआईआर दर्ज, जाने पूरा मामला

खुद को सरकारी अफसर बताने वाली एक महिला पर सर्राफा कारोबारी से लाखों रुपये के जेवरात उधार लेने और रकम मांगने पर मारपीट व धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी ने पहले चेक देकर भरोसा दिलाया, फिर रकम देने से मुकर गई। विरोध करने पर घर बुलाकर मारपीट कराई और जान से मारने की धमकी दी।

बरेलीJul 27, 2025 / 04:03 pm

Avanish Pandey

बरेली। खुद को सरकारी अफसर बताने वाली एक महिला पर सर्राफा कारोबारी से लाखों रुपये के जेवरात उधार लेने और रकम मांगने पर मारपीट व धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी ने पहले चेक देकर भरोसा दिलाया, फिर रकम देने से मुकर गई। विरोध करने पर घर बुलाकर मारपीट कराई और जान से मारने की धमकी दी।

संबंधित खबरें

किला क्षेत्र के ख्वाजा कुतुब निवासी लता रस्तोगी का कोहाड़ापीर फैयाज बिल्डिंग के सामने सर्राफा शोरूम है। लता के मुताबिक करीब एक साल पहले एसटीओ बताकर स्वाति चौधरी उर्फ स्वाति डागर नाम की महिला उनके संपर्क में आई। उसने अपने भाई की शादी के लिए 3.20 लाख के सोने के जेवरात उधार लिए। गारंटी के तौर पर केनरा बैंक प्रेमनगर शाखा का 2.90 लाख का चेक दिया।
यह भी पढ़ें 19812395: सर्राफा व्यापारी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश, एसटीओ महिला ने नहीं दिए गहने के रुपये, एफआईआर दर्ज, जाने पूरा मामला पीड़िता लता का कहना है कि उन्होंने और उनके पति ने कई बार फोन कर जेवरात के पैसों की मांग की, लेकिन स्वाति ने बातचीत बंद कर दी। परेशान होकर शनिवार सुबह करीब 9 बजे वह अपने पति और परिचित शीतल के साथ स्वाति के घर आधारशिला कॉलोनी पहुंचीं। लता ने आरोप लगाया कि दरवाजा खटखटाने पर स्वाति ने अंदर से गंदी-गंदी गालियां दीं और कुछ ही देर में एक काली स्कॉर्पियो से तीन लोग मौके पर आ धमके। आरोपियों ने उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की।

आरोप है कि हमलावरों ने लोहे की रॉड निकाल ली और धमकाया कि अगर दोबारा पैसा मांगने आए तो जान से हाथ धो बैठोगे। इसी बीच स्वाति भी बाहर आ गई और खुलेआम गालियां देने लगी। लता का कहना है कि स्कॉर्पियो में बैठा एक युवक हाथ में तमंचा लिए था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bareilly / सर्राफा व्यापारी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश, एसटीओ महिला ने नहीं दिए गहने के रुपये, एफआईआर दर्ज, जाने पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो