scriptगोरखपुर में सिरफिरे प्रेमी का एनकाउंटर, बीती रात प्रेमिका का गला रेत कर हुआ फरार…तड़के हुआ गिरफ्तार | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में सिरफिरे प्रेमी का एनकाउंटर, बीती रात प्रेमिका का गला रेत कर हुआ फरार…तड़के हुआ गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने प्रेमिका का गला रेत कर फरार प्रेमी की तलाश में छापेमारी शुरू की इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिरफिरे को घेर किया। खुद को घिरता देख सिरफिरे ने फायर झोंक दिया।

गोरखपुरJul 25, 2025 / 10:24 am

anoop shukla

Up news, gorakhpur, police

फोटो सोर्स : पत्रिका, प्रेमिका का गला रेत कर फरार सिरफिरे का एनकाउंटर

गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र स्थित पिपरोली बाजार में एक हैरान करने वाली घटना हो है, यहां गुरुवार की रात सिरफिरे प्रेमी ने अपनी विवाहित प्रेमिका का गला रेतकर जान लेने की कोशिश की। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और गीडा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। देर रात पुलिस मुठभेड़ में आरोपी काे पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाएं पैर में गोली लगी है।

संबंधित खबरें

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक जिले के गीडा क्षेत्र में रहने वाली महिला की शादी एक वर्ष पहले हुई थी। आरोपी पूर्व प्रेमी भोलू भी उसी गांव का रहने वाला है। गुरुवार की रात उसने महिला के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। गीडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भोलू को मुठभेड़ में दबोच लिया। जिसमें उसके दाएं पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि भोलू की भी शादी एक साल पहले हुई थी।

मायके आई प्रेमिका से भोलू की हुई कहासुनी, भोलू ने रेता गला

भोलू की पत्नी को जब प्रेम संबंध मालूम चला तो वह अपने मायके चली गई। इसी बीच अभी कुछ दिन पहले ही प्रेमिका अपने मायके आई ,भोलू से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद भोलू घर में घुसकर हमला कर गला रेत दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर फरार भोलू की तलाश शुरू की।

छापेमारी के दौरान फायरिंग, पुलिस की गोली से भोलू घायल

देर रात मुखबिर की सूचना पर मुक्तिधाम से गीडा की तरफ जाते समय पुलिस ने उसको रोकने की कोशिश की। तब उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हु। SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में सिरफिरे प्रेमी का एनकाउंटर, बीती रात प्रेमिका का गला रेत कर हुआ फरार…तड़के हुआ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो