scriptRO/ARO परीक्षा… परीक्षार्थियों की हरकत पर रहेगी नजर, हिलने पर भी AI कैमरा कंट्रोल रूप को बीप करेगा : अंजनी कुमार ADM | RO/ARO exam… the movement of the candidates will be monitored, even if they move, the AI camera will beep the control room: Anjani Kumar ADM | Patrika News
गोरखपुर

RO/ARO परीक्षा… परीक्षार्थियों की हरकत पर रहेगी नजर, हिलने पर भी AI कैमरा कंट्रोल रूप को बीप करेगा : अंजनी कुमार ADM

गोरखपुर में RO/ARO की परीक्षा के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी पूर्ण कर ली है। ADM सिटी अंजनी सिंह ने बताया कि परीक्षा की सुचिता को ध्यान में रखते हुए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

गोरखपुरJul 26, 2025 / 03:47 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur, prayagraj

फोटो सोर्स: पत्रिका, RO/ARO की परीक्षा कल, सुरक्षा की तैयारियों पूरी

रविवार को गोरखपुर के 56 केंद्रों पर RO/ARO की परीक्षा संपन्न होगी, यह परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे होगी। जिले में 26,304 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। परीक्षा में हर कमरे में AI आधारित कैमरे लगाए गए हैं। इससे निगरानी की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है, आयोग से भी हर परीक्षा केंद्र की निगरानी की जाएगी।

संबंधित खबरें

जिले में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए, इनकी लिस्ट

परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए 56 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें से अधिकतर इंटर कालेज, डिग्री कालेज हैं। गोरखपुर विश्वविद्यालय व इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय को भी सेंटर बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेंटर बनाए गए हैं लेकिन सभी बिल्कुल अप्रोच रास्ते पर हैं जिससे परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत नहीं होगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए परीक्षा केंद्र की लिस्ट

गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महावीर छपरा में महीप नारायण शाही जनता इंटर कालेज, गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर स्थित भटहट में पटेल स्मारक इंटर कालेज, गोरखपुर लखनऊ मार्ग पर स्थित सहजनवा में मुरारी इंटर कालेज, रेशमा रावत कृषक इंटर कालेज व सहजनवा के पास गाहासाड़ स्थित भोलाराम मस्करा इंटर कालेज को भी केंद्र बनाया गया है। खजनी रोड स्थित श्री गणेश पांडेय इंटर कालेज कटघर, छताई व पिपराइच कस्बे के वार्ड नंबर 1 में स्थित कोआपरेटिव इंटर कालेज को भी केंद्र बनाया गया है।

बायोमेट्रिक, सीसीटीवी, AI कैमरों से होगी निगरानी

परीक्षा देने आने वाले सभी अभ्यर्थियों को बायोमीट्रिक के बाद ही प्रवेश होगा। इसके बाद पुलिस व परीक्षा के लिए चयनित एजेंसी की ओर से अलग-अलग जांच की जाएगी। सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा कक्षों में अलग से AI आधारित कैमरे भी लगाए गए हैं। इन कैमरों में परीक्षार्थियों की हर एक्शन कैद होगी।

अंजनी कुमार सिंह, ADM सिटी

एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। निगरानी के लिए सभी एसडीएम की ड्यूटी सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट व परीक्षा केंद्र प्रभारियों को नियमों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है।

Hindi News / Gorakhpur / RO/ARO परीक्षा… परीक्षार्थियों की हरकत पर रहेगी नजर, हिलने पर भी AI कैमरा कंट्रोल रूप को बीप करेगा : अंजनी कुमार ADM

ट्रेंडिंग वीडियो