आरोपी बोला…हत्या नहीं होती तो उसके पिता को मार देता
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, नाबालिग को पुलिस भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। पुलिस ने उसके पास से तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि व्यापारी उसके पिता से रंजिश रखता था ,अगर उसकी हत्या नहीं होती तो वह उसके पिता को मार देता।
दुकान से खाना खाने घर जा रहे व्यापारी को नाबालिग ने मारी गोली
जानकारी के मुताबिक अबरार पुत्र अब्दुल की सोफिया टेक्सटाइल्स नाम से कपड़े की दुकान है। शनिवार शाम 4 बजे वह दुकान से घर के लिए बाइक से खाना खाने निकले थे। अभी वह दुकान से कुछ दूर ही पहुंचे थे कि एक नाबालिग ने उनकी कमर में सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही वह बाइक समेत गिर गए। इसके बाद उसने व्यापारी पर फिर फायरिंग की। लेकिन गोली व्यापारी को नहीं लगी। गोली की आवाज से मार्केट में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदार दौड़े। व्यापारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्या की वारदात के बाद आरोपी को भीड़ ने जमकर पीटा
घटना के बाद भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। दिनदहाड़े हत्या की वारदात से पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां घटनास्थल की और दौड़ पड़ी, मौके पर चार थानों नौचंदी, कोतवाली, लिसाड़ी गेट और ब्रहमपुरी की पुलिस पहुंची।
क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, तीन टीमें भी जुटीं
SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को अबरार की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी। सूचना पर फोर्स मौके पर पहुंची। घायल को पहले आनंद अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां उसे दूसरे प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया है, आसपास के इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की 3 टीमें मामले की जांच में लगी हैं।