पुलिस ने बताया कि यह वारदात गुलाबबाड़ी कॉलोनी में हुई, जहां तीन दोस्त शाकिर, जुनैद और बबलू एकसाथ बैठकर शराब पी रहे थे। रात करीब एक बजे के आसपास किसी बात को लेकर तीनों के बीच कहासुनी शुरू हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि शाकिर ने अचानक चाकू निकाल लिया और जुनैद और बबलू पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
मौके पर ही हो गई दोनों की मौत
गंभीर रूप से घायल जुनैद और बबलू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। वहीं, हत्या के बाद आरोपी शाकिर मौके से फरार हो गया।
लोगों में उबाल, पुलिस पर फूटा गुस्सा
वारदात के बाद मोहल्ले में भारी हंगामा देखने को मिला। गुस्साए लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गुलाबबाड़ी में अक्सर रात को बिजली कट जाती है, जिससे अंधेरे का फायदा उठाकर युवा सड़कों पर बैठकर शराबखोरी करते हैं। भीड़ का कहना था कि पुलिस को कई बार इस बारे में सूचना दी जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, लोगों ने घेराव किया और जमकर नाराजगी जताई।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी
कटघर थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है।