क्यों मची मंदिर में भगदड़?
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दर्शन को रोजाना भारी भीड़ उमड़ती है। अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु मां के दर्शन करने आते हैं। रविवार को मंदिर में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पैदल मार्ग पर बिजली का तार गिरने की अफवाह से भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं : सीएम
हादसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया “X” पर लिखा- हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।शकल देव (18 वर्ष) पुत्र बेचान, निवासी अररिया (बिहार)
विक्की (18 वर्ष) पुत्र रिक्का राम सैनी, ग्राम विलासपुर थाना के क़स्बा नगलिया कला (उन्नाव, उत्तर प्रदेश)
विपिन सैनी (18 वर्ष) पुत्र श्री रघुवीर सिंह सैनी, निवासी वसुवाखेरी, काशीपुर (उत्तराखंड)
वकील पुत्र भरत सिंह, निवासी मौहतलवाद, जिला बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)
शांति पत्नी रामभरोसे, निवासी बदायूं (उत्तर प्रदेश)
इंद्र पुत्र महादेव निवासी रिसालू रोड पानीपत
दुर्गा देवी (60 वर्ष) पत्नी निर्मल निवासी दिल्ली
शीतल (17 वर्ष) पत्नी तेजपाल निवासी रामपुर (उत्तर प्रदेश)
भूपेन्द्र (16 वर्ष) पुत्र मुन्ना लाल निवासी जिला बदायूं
अर्जुन (25 वर्ष) पुत्र सूरज निवासी निवासी सिविल लाइन (मुरादाबाद)
कृति (6 वर्ष) पुत्री उमेश शाह निवासी मोतीहारी (बिहार)
राज कुमार (14 वर्ष), पुत्र निदेश शाह, मोतीहारी (बिहार)
श्री अजय (19 वर्ष) पुत्र संजय निवासी बडियारपुर (बिहार)
रोहित शर्मा (21 वर्ष) पुत्र कमलेश शर्मा निवासी जिला मैनपुरी
विकास (22 वर्ष) पुत्र प्रेमपाल निवासी बरेली कैंट (उत्तर प्रदेश)
काजल (24 वर्ष) पुत्री अर्जुन निवासी सिविल लाइन मुरादाबाद
अराधना कुमारी (5½ वर्ष) पुत्री विनोद शाह निवासी भागलपुर (बिहार)
विनोद शाह (35 वर्ष) पुत्र रोहित शाह निवासी भागलपुर (बिहार)
निर्मला (30 वर्ष) पत्नी पंकज कुमार निवासी शीशगढ़ (बरेली)
विशाल (21 वर्ष) पुत्र छेदा लाल निवासी रामपुर
अनुज (20 वर्ष) पुत्र अर्जुन निवासी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
एकांक्षी (4 वर्ष) पुत्री संजीव कुमार निवासी धामपुर (उत्तर प्रदेश)
संदीप (25 वर्ष) पुत्र रमेश कुमार निवासी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
रोशन लाल
दीक्षा निवासी रामपुर
अजय कुमार (18 वर्ष) पुत्र सहदेव कुमार निवासी मुंगेर (बिहार)
मनोज शरण (30 वर्ष) पिता अज्ञात निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश)