scriptहरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 29 घायल, देखें लिस्ट; करंट की अफवाह फैलने से हुआ हादसा | Stampede at Haridwar's Mansa Devi temple, 6 devotees killed, many injured | Patrika News
देहरादून

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 29 घायल, देखें लिस्ट; करंट की अफवाह फैलने से हुआ हादसा

हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस का कहना है की सीढ़ियों पर करंट होने की अफवाह की वजह से हादसा हुआ है।

देहरादूनJul 27, 2025 / 06:42 pm

Aman Pandey

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में 6 लोगों की मौत की खबर है। (Photo: https://www.euttaranchal.com/tourism

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में में रविवार सुबह भगदड़ मच गई। इसमें अब तक 6 की मौत की खबर है। 29 लोग घायल हैं।गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंच गई है। घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रह है।

क्यों मची मंदिर में भगदड़?

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दर्शन को रोजाना भारी भीड़ उमड़ती है। अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु मां के दर्शन करने आते हैं। रविवार को मंदिर में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पैदल मार्ग पर बिजली का तार गिरने की अफवाह से भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।
हरिद्वार में मची भगदड़ पर SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, “हमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। लगभग 35 लोगों को अस्पताल लाया गया। इसमें से 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बाकी का इलाज चल रहा है… प्रथम दृष्टया, मंदिर मार्ग से 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का झटका लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मची। हम आगे की जांच कर रहे हैं…”

निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं : सीएम

हादसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया “X” पर लिखा- हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
यहां देखें लिस्ट

श्री आरूष (12 वर्ष) पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश, निवासी सौदा, बरेली (उत्तर प्रदेश)
शकल देव (18 वर्ष) पुत्र बेचान, निवासी अररिया (बिहार)
विक्की (18 वर्ष) पुत्र रिक्का राम सैनी, ग्राम विलासपुर थाना के क़स्बा नगलिया कला (उन्नाव, उत्तर प्रदेश)
विपिन सैनी (18 वर्ष) पुत्र श्री रघुवीर सिंह सैनी, निवासी वसुवाखेरी, काशीपुर (उत्तराखंड)
वकील पुत्र भरत सिंह, निवासी मौहतलवाद, जिला बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)
शांति पत्नी रामभरोसे, निवासी बदायूं (उत्तर प्रदेश)
घायल लोगों की पहचान
इंद्र पुत्र महादेव निवासी रिसालू रोड पानीपत
दुर्गा देवी (60 वर्ष) पत्नी निर्मल निवासी दिल्ली
शीतल (17 वर्ष) पत्नी तेजपाल निवासी रामपुर (उत्तर प्रदेश)
भूपेन्द्र (16 वर्ष) पुत्र मुन्ना लाल निवासी जिला बदायूं
अर्जुन (25 वर्ष) पुत्र सूरज निवासी निवासी सिविल लाइन (मुरादाबाद)
कृति (6 वर्ष) पुत्री उमेश शाह निवासी मोतीहारी (बिहार)
राज कुमार (14 वर्ष), पुत्र निदेश शाह, मोतीहारी (बिहार)
श्री अजय (19 वर्ष) पुत्र संजय निवासी बडियारपुर (बिहार)
रोहित शर्मा (21 वर्ष) पुत्र कमलेश शर्मा निवासी जिला मैनपुरी
विकास (22 वर्ष) पुत्र प्रेमपाल निवासी बरेली कैंट (उत्तर प्रदेश)
काजल (24 वर्ष) पुत्री अर्जुन निवासी सिविल लाइन मुरादाबाद
अराधना कुमारी (5½ वर्ष) पुत्री विनोद शाह निवासी भागलपुर (बिहार)
विनोद शाह (35 वर्ष) पुत्र रोहित शाह निवासी भागलपुर (बिहार)
निर्मला (30 वर्ष) पत्नी पंकज कुमार निवासी शीशगढ़ (बरेली)
विशाल (21 वर्ष) पुत्र छेदा लाल निवासी रामपुर
अनुज (20 वर्ष) पुत्र अर्जुन निवासी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
एकांक्षी (4 वर्ष) पुत्री संजीव कुमार निवासी धामपुर (उत्तर प्रदेश)
संदीप (25 वर्ष) पुत्र रमेश कुमार निवासी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
रोशन लाल
दीक्षा निवासी रामपुर
अजय कुमार (18 वर्ष) पुत्र सहदेव कुमार निवासी मुंगेर (बिहार)
मनोज शरण (30 वर्ष) पिता अज्ञात निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश)

Hindi News / Dehradun / हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 29 घायल, देखें लिस्ट; करंट की अफवाह फैलने से हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो