scriptउत्तराखंड में बलिदानियों के नाम पर रखे गए चार स्कूलों के नाम, मुख्यमंत्री धामी ने दी मंजूरी | Patrika News
देहरादून

उत्तराखंड में बलिदानियों के नाम पर रखे गए चार स्कूलों के नाम, मुख्यमंत्री धामी ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के बाद राज्य के चार स्कूलों के नाम बलिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखे हैं। इस कदम से युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलेगा।

देहरादूनJul 25, 2025 / 09:46 pm

Aman Pandey

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के चार विद्यालयों के नाम बदलते हुए उन्हें बलिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार का मानना है कि इससे युवाओं में देशभक्ति की भावना को बल मिलेगा और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सकेगा।

इन स्कूलों के नामों में किया गया है बदलाव

राजकीय इंटर कॉलेज, चिपलघाट (पौड़ी गढ़वाल) का नाम अब बलिदानी श्री भगत सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज, चिपलघाट होगा। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैंद्रथ (चकराता, देहरादून) को अब पंडित सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जाएगा। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव (पौड़ी गढ़वाल) का नया नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव होगा।राजकीय इंटर कॉलेज, डीडीहाट (पिथौरागढ़) को अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. माधों सिंह जंगपांगी जीआईसी, डीडीहाट के नाम से जाना जाएगा।

वीर सपूतों के सम्मान में लिया गया निर्णय

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह निर्णय उन वीर सपूतों के सम्मान में लिया गया है, जिन्होंने देश और समाज के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का नाम बदलना सिर्फ एक प्रतीकात्मक कदम नहीं है, बल्कि यह एक प्रेरणा स्रोत भी होगा, जो आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करेगा।

Hindi News / Dehradun / उत्तराखंड में बलिदानियों के नाम पर रखे गए चार स्कूलों के नाम, मुख्यमंत्री धामी ने दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो