मुठभेड़ में गोली लगी, तीन गिरफ्तार – दो फरार
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश मंगल सिंह को पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उसके साथ उसके बेटे कृष्ण कुमार उर्फ अंडू और तीसरे बदमाश अशोक को भी पुलिस ने दबोच लिया। अशोक के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कुल 118 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, कृष्ण कुमार पर 21 और मंगल सिंह पर 11 केस दर्ज हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि दो बदमाश मौके से फायरिंग करते हुए फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कांठ रोड पर अगवानपुर फ्लाईओवर के नीचे कुछ संदिग्ध बैठे हैं। जैसे ही पुलिस पहुंची, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
11 जगहों पर की चोरी, सराफा दुकान को भी बनाया था निशाना
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में मूंढापांडे, ठाकुरद्वारा, छजलैट, मैनाठेर, सिविल लाइंस और कटघर समेत मुरादाबाद जिले में कुल 11 चोरियों को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात शेरुआ चौराहे के पास एक सराफा दुकान में भी इन्होंने चोरी की कोशिश की थी, लेकिन इलाके में जाग होने के कारण भाग निकले थे। दोबारा उसी दुकान में चोरी करने जा रहे थे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बरामद हुआ तमंचा, नकदी और जेवरात
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से एक तमंचा, कारतूस, 60,300 रुपये नकद, एक बाइक और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। गिरोह की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को 10,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।
तेल लगाकर करते थे चोरी, परिवार साथ रहता था
एसपी सिटी ने बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर है। यह दिन में गांवों में पिकअप या अन्य गाड़ियों से घूमकर रेकी करता है और रात में चिन्हित घरों में शरीर पर तेल लगाकर चोरी करने पहुंचता है। ये लोग अपने साथ महिलाओं और बच्चों को लेकर चलते हैं और उन्हें रेलवे स्टेशन, बस अड्डों या ढाबों पर छोड़ देते हैं ताकि कोई शक न कर सके।
प्रदेश भर में फैला है नेटवर्क, सुरेश और गिरधान की तलाश जारी
गिरोह के अन्य सदस्य लखीमपुर खीरी जिले के पंसगंवा थाना क्षेत्र के रमपुरा निवासी सुरेश और गिरधान अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह ने शाहजहांपुर, फैजाबाद, वाराणसी, मऊ, महोबा, पीलीभीत, प्रयागराज, मुरादाबाद समेत कई जिलों में दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है।