पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 28 और 29 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में मूसलाधार बारिश की आशंका है। इसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बागपत, अमरोहा जैसे जिले शामिल हैं। इन स्थानों पर बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवाओं की स्थिति बन सकती है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
बिजली गिरने का खतरा, लोगों को किया गया अलर्ट
वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग ने गंभीर चेतावनी दी है। मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बरेली, बदायूं सहित पश्चिमी और मध्य यूपी के कई जिलों में बिजली गिरने की प्रबल संभावना जताई गई है। इन जिलों में खेतों में कार्य कर रहे किसानों, खुले मैदानों में मौजूद लोगों और ऊंचे स्थानों पर खड़े व्यक्तियों को खासतौर पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
29 जुलाई से पूर्वी यूपी में भी बारिश होगी तेज
आईएमडी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने मॉनसून अवदाब और जम्मू-कश्मीर पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के दोनों हिस्सों पश्चिम और पूर्वी यूपी में भारी बारिश के आसार हैं। 29 जुलाई से पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश तेज होगी, जिससे किसानों को फसल के लिए राहत मिलेगी।
60 से अधिक जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के लगभग 60 से अधिक जिलों में बारिश के साथ वज्रपात और तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है। इनमें लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, रायबरेली, प्रयागराज, फतेहपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर जैसे जिले शामिल हैं।
बुंदेलखंड और तराई क्षेत्र भी बारिश की चपेट में
झांसी, ललितपुर, जालौन, महोबा, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर जैसे बुंदेलखंड के जिले भी भारी बारिश की चपेट में आ सकते हैं। वहीं तराई के इलाके जैसे लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच आदि जिलों में भी बारिश की चेतावनी दी गई है।
किसानों को राहत, मगर सतर्क रहने की जरूरत
लगातार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली है। किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो सकती है, मगर तेज बारिश और बिजली गिरने से फसल और जान-माल को नुकसान की आशंका भी बनी हुई है। इसलिए खेतों में काम करते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
31 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का यह दौर
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेश में यह झमाझम बारिश 31 जुलाई तक जारी रहेगी। इसके बाद भी बारिश रुक-रुककर होती रह सकती है। 3 अगस्त तक पूरे राज्य में मौसम अस्थिर बना रहेगा। निचले इलाकों में जलभराव और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं को लेकर प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।
नोएडा और लखनऊ का मौसम
सोमवार को नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में सुबह तेज धूप रही, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और हल्की फुहारें देखने को मिलीं। वहीं लखनऊ में दिनभर बादलों की आवाजाही रही और रुक-रुक कर बारिश होती रही। आने वाले दिनों में राजधानी में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले कुछ दिन रहें सतर्क
उत्तर प्रदेश में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज करना खतरे से खाली नहीं होगा। अगले कुछ दिनों तक बारिश, गरज, चमक और वज्रपात का दौर जारी रहेगा। ऐसे में सभी नागरिकों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।