पूरा मामला मूंडापांडे थाना क्षेत्र के गांव खड़कपुर से जुड़ा है। यहां के निवासी चंद्रपाल सिंह ने अपनी बेटी आंचल की शादी 7 अक्टूबर 2024 को कोतवाली क्षेत्र के गांव करने वाला जपती निवासी कमल कुमार से की थी। शुरुआती समय सब ठीक चला, लेकिन 6 दिन पहले आंचल ने ठाकुरद्वारा सीएचसी में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। यह खुशी, आंचल के लिए अभिशाप बन गई।
अस्पताल में ही जाहिर की थी नाराजगी
परिजनों का आरोप है कि बेटी के जन्म से नाराज कमल कुमार अस्पताल में ही पत्नी आंचल से झगड़ पड़ा। उसने कहा कि उसे बेटा चाहिए था, बेटी नहीं। इसी बात को लेकर अस्पताल में आंचल से मारपीट तक की, लेकिन वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने बीच-बचाव कर उसे डांटा और घर भेज दिया।
गला घोंट कर ली जान, अस्पताल में हुई मौत
लेकिन कमल की नाराजगी यहीं नहीं रुकी। 27 जुलाई को, यानी बेटी के जन्म के छठे दिन, आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और फिर गला घोंट दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। मुरादाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
शव देख फूट पड़े परिजन, आरोपी फरार
मायके वालों को जब इस दर्दनाक खबर की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे। बेटी का शव देख परिजन बेसुध हो गए। मां, पिता, भाई-बहन और अन्य रिश्तेदार चीख-चीख कर रोने लगे। इस बीच आरोपी कमल कुमार, परिजनों को आता देख घर छोड़कर फरार हो गया। इसी के बाद आंचल के मायके वालों को गहरी आशंका हुई कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में लिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।