scriptParliament Monsoon Session: ट्रंप टैरिफ पर लोकसभा में सरकार ने दिया जवाब, जानें क्या-क्या कहा | Parliament Monsoon Session: Government gave its reply in Lok Sabha on Trump tariff, know what was said | Patrika News
राष्ट्रीय

Parliament Monsoon Session: ट्रंप टैरिफ पर लोकसभा में सरकार ने दिया जवाब, जानें क्या-क्या कहा

Parliament Monsoon Session: पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से होने वाले असर का भी आकलन किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार हर वो कदम उठाएगी जिससे भारत के राष्ट्र हित सुरक्षित रहे। 

भारतJul 31, 2025 / 04:52 pm

Ashib Khan

ट्रंप टैरिफ पर पीयूष गोयल ने लोकसभा में दिया जवाब (Photo-IANS)

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में गुरुवार को वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2 अप्रैल 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति ने पारस्परिक टैरिफ पर एक कार्यकारी आदेश जारी किया था। इसके बाद 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ के साथ भारत के लिए कुल 26 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की गई। पूर्ण देश-विशिष्ट अतिरिक्त टैरिफ 9 अप्रैल 2025 को लागू होने वाला था, लेकिन 10 अप्रैल 2025 को इसे शुरू में 90 दिनों के लिए बढ़ाया गया और फिर 1 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया।

दोनों पक्षों के बीच हुई बैठकें

लोकसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच  कई अहम बैठकें हुई है। आयात पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ की बात थी। उन्होंने आगे कहा कि भारत का विश्व के विकास में 16 फीसदी योगदान है और हम दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं। 

असर का किया जा रहा आकलन

पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से होने वाले असर का भी आकलन किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार हर वो कदम उठाएगी जिससे भारत के राष्ट्र हित सुरक्षित रहे। 

BTA के लिए बातचीत की थी शुरू

पीयूष गोयल ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मार्च 2025 में भारत और अमेरिका ने एक न्यायसंगत, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के लिए बातचीत शुरू की थी। इसका लक्ष्य अक्टूबर-नवंबर 2025 तक समझौते के पहले चरण को पूरा करना था। 

‘राष्ट्रीय हितों के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे’

पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार किसानों, मजदूरों, उद्यमियों, उद्योगपतियों, निर्यातकों, एमएसएमई और औद्योगिक क्षेत्र के हितधारकों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हम अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएँगे।

‘हम तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे’

लोकसभा में पीयूष गोयल ने कहा कि किसानों, एमएसएमई और उद्योगपतियों की मेहनत के दम पर हम 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में आ गए हैं। उम्मीद है कि कुछ वर्षों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएँगे। आज वैश्विक संस्थाएँ और अर्थशास्त्री भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देख रहे हैं।

Hindi News / National News / Parliament Monsoon Session: ट्रंप टैरिफ पर लोकसभा में सरकार ने दिया जवाब, जानें क्या-क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो