बच्ची की हो गई मौके पर ही मौत
इस घटना के समय चंद्रिका का पति लोकेश जो कि एक मजदूर है, रोज की तरह अपने काम पर गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लोकेश जब घर पहुंचा तो उसे चंद्रिका और उसकी बेटी बेहोश हालत में मिले। इसके बाद लोकेश तुरंत दोनों को लेकर नजदीकी अस्पताल गया, जहां डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। हालांकि चंद्रिका की इस घटना में जान बच गई और उसका फिलहाल इलाज चल रहा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
महिला ने गलती से खुद को मारी गोली
वहीं सोमवार को सामने आए एक दूसरे मामले में 32 साल की महिला के गलती से खुद पर गोली चलाने की खबर सामने आई थी। यह मामला शहर के होरमावु इलाके की आशीर्वाद कॉलोनी का है। जानकारी के मुताबिक यह महिला अपने एक बिजनेसमैन दोस्त के घर थी और उसी दौरान उस व्यक्ति की लाइसेंसी पिस्तौल से महिला से गलती से गोली चल गई। इसके बाद कॉक्स टाउन निवासी रेचल को तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के मुताबिक, रेचल उस बंदूक की जांच कर रही थी तभी अचानक गोली चल गई, जो कि रेचल के पेट में जा लगी। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।