सियासी हलचल हुई तेज
बता दें कि रविवार को पीएम मोदी और अमित शाह की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल, दोनों नेताओं की राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार या तो कोई बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रही है या फिर सदन में कोई बड़ा बिल लाना चाहती है। इसलिए दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की है।
ठीक से नहीं चल रही संसद
बता दें कि संसद का मानसून सत्र चल रहा है। मानसून सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में एसआईआर को लेकर चर्चा की मांग कर रहा है। इन दोनों मांगों को लेकर विपक्ष ने लगातार प्रदर्शन किया। विपक्ष की मांग के बाद संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो गई है, लेकिन एसआईआर पर अभी तक चर्चा नहीं हुई है। विपक्ष इस मुद्दे पर सदन में चर्चा चाहता है लेकिन सरकार अभी तक इस पर तैयार नहीं है।
क्या उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर है मुलाकात
पीएम मोदी और अमित शाह की राष्ट्रपति से मुलाकात ऐसे समय हुई है जब उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। दरअसल, मानसून सत्र के पहले दिन जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। अब नए उपराष्ट्रपति के लिए 9 सितंबर को मतदान होगा।